Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2148649
photoDetails0hindi

Delhi News: एक घर की कितनी महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, CM केजरीवाल ने दिया जवाब

Mukhayamantri Mahila Samman Yojna: 4 मार्च 2024 को दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली का बजट पेश किया. इस बजट में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' लाया गया. इस योजना के तहत दिल्ली के महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रावधान है, लेकिन लोगों के मन में ये सवाल था कि क्या परिवार की सिर्फ एक ही महिला को इसका लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

1/5
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

बीते सोमवार 4 मार्च को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने केजरीवाल सरकार का वित्त वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश किया. इस बजट में कई ऐसी कई योजनाएं थीं, जो चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. उन्हीं में से एक योजना है 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना'.

परिवार की कितनी महिलाओं को लाभ

2/5
परिवार की कितनी महिलाओं को लाभ

इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देने की योजना है, लेकिन इस योजना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या परिवार की सिर्फ एक ही महिला को ही इस योजना के तहत लाभ मिलेगा, जिसका अब जाकर सीएम ने जवाब दे दिया है.

 

परिवार के अलग-अलग महिलाओं को लाभ

3/5
परिवार के अलग-अलग महिलाओं को लाभ

आज दिल्ली विधानसभा में सीएम ने कहा कि लोगों में कन्फ्यूजन है कि क्या एक ही परिवार की अलग-अलग महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि परिवार में चाहे जितनी भी महिलाएं हैं अगर वो पात्र हैं तो उनको इसका लाभ मिलेगा.

 

उदाहरण देकर समझाया

4/5
 उदाहरण देकर समझाया

अरविंद केजरीवाल ने उदाहरण देकर समझाया कि मान लीजिए अगर परिवार में मां, बहू और बेटी हैं. ऐसे में अगर ये तीनों इस योजना के लिए पात्र हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.

 

कौन-कौन लाभार्थी

5/5
कौन-कौन लाभार्थी

वहीं, इस योजना के तहत लाभार्थी बनने के लिए उन महिलाओं को पात्र माना जाएगा, जो दिल्ली की स्थाई निवासी होंगी और 18 वर्ष से अधिक उम्र की होंगी. साथ ही उन्हें कोई पेंशन, किसी सरकारी योजना का लाभ न मिलता हो. इसके अलावा इनकम टैक्स के दायरे में वो न आती हों और उनके पास दिल्ली का वोटर आईडी हो.