Advertisement
trendingPhotos2148690
photoDetails1hindi

Miss World Quiz: ऐश्वर्या, प्रियंका से मानुषी तक, इन जोरदार जवाबों से मिस वर्ल्ड का ताज किया था अपने नाम, ये हैं वो 6 सवाल

Miss World Quiz Questions:  28 साल बाद भारत में 71वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयजोन हुआ है. आज (शनिवार) के दिन इस साल की मिस वर्ल्ड का नाम सामने आ जाएगा. भारत को इस प्रतियोगिता में सिनी शेट्टी प्रेजेंट कर रही हैं. बता दें कि भारत की सुंदरियां सालों से मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में परचम लहरा रही हैं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर मानुषी छिल्लर तक, कई हस्तियों का नाम शामिल है. इन सभी ने प्रतियोगिता के फिनाले में ऐसा जवाब दिया कि सभी ताली बजाने पर मजबूर हो गए. आइए किसने कौनसा जवाब दे कर बाजी मारी थी. 

रीता फारिया (1966)

1/6
रीता फारिया (1966)

भारत की पहली 'मिस वर्ल्ड' रीता फारिया (Reita Faria) ने 1996 में इस खिताब को अपने नाम किया था. उन्होंने इस मुकाम को हासिल कर नया रिकॉर्ड और लोगों के दिल में जगह भी बनाई थी. वो मेडीकल स्टूडेंट थीं, जिस वजह से फिनाले में उनसे पूछा गया था - आप डॉक्टर क्यों बनना चाहती हैं? इसका जवाब देते हुए वो कहती हैं, 'भारत को स्त्री रोग विशेषज्ञों की जरूरत है.' उनसे कहा गया कि भारत में बहुत बच्चे पैदा होते हैं. इसके जवाब में वो कहते हैं, 'यही तो हमें घटाना है.' इस जवाब को सुन सभी ने उनके लिए तालियां बजाई थीं. 

ऐश्वर्या राय (1994)

2/6
ऐश्वर्या राय (1994)

ऐश्वर्या राय ने 1994 में इस खिताब को अपने नाम किया था. उनसे सवाल किया गया था कि अगर आप आज विश्व सुंदरी का खिताब जीत जाती हैं तो क्या करेंगी... 1994 की मिस वर्ल्ड की क्या खूबियां होनी चाहिए. इस सवाल के जवाब में वो कहती हैं, 'आज तक जितनी भी मिस वर्ल्ड बनी हैं, वे इस बात का प्रमाण हैं कि उनमें करुणा है. उनके लिए भी जिनके पास कुछ नहीं है. हमने ऐसे लोगों को देखा है जो इंसान के बनाए बैरियर राष्ट्रीयता-रंग से आगे देख सकते हैं . हमें उनसे भी बढ़कर देखने की जरूरत है तभी एक असली मिस वर्ल्ड उभरेगी. एक सच्चा इंसान.' 

डायना हेडन (1997)

3/6
डायना हेडन  (1997)

1997 में डायना हेडन से सवाल किया गया था कि आप मिस वर्ल्ड क्यों बनना चाहती हैं. जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैं मशहूर लेखक और कवि विलियम बटलर येट्स से प्रेरणा लेती हूं. जिन्होंने एक बार लिखा था - 'विथ ड्रीम्स बिगिन रिस्पॉन्सिबिलिटी.' मेरे लिए यह शीर्षक वो सपना है जो जिम्मेदारी लाता है, मैं चाहती हूं कि छोटे से तरीके से मैं बदलाव ला सकूं और दूसरों के सपनों में मदद कर सकूं.' 

युक्ता मुखी (1999)

4/6
 युक्ता मुखी (1999)

युक्ता मुखी से सवाल किया गया था कि वो अपने पैरेंट्स को क्या और क्यों सलाह देना चाहेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैं अपने माता-पिता से कहूंगी कि आपने मुझे जो मूल्य सिखाए हैं, मैं अब भी आपके साथ खड़ी रहूंगी चाहे कुछ भी हो और आशा करती हूं कि हम बाकी दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित कर सकें कि पारिवारिक मूल्य क्या हैं और नैतिकता ही सब कुछ है.' 

प्रियंका चोपड़ा (2000)

5/6
प्रियंका चोपड़ा  (2000)

भारत का नाम रोशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने जवाब से सभी का दिल जीता था. उनसे पूछा गया था कि वो कौनसी जीवित महिला हैं जिन्हें आप दुनिया की सबसे सफल महिला मानती हैं. इसके जवाब में उन्होंने मदर टेरेसा का नाम लिया था. हालांकि, मदर टेरेसा उस समय दुनिया में नहीं थीं, पर फिर भी वो विजेता बनीं. सभी ने उनका जवाब सुन जोरदार तालियां बजाई थीं. 

मानुषी छिल्लर (2017)

6/6
 मानुषी छिल्लर  (2017)

साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने इस खिताब को हासिल कर पूरे भारत का दिल जीत लिया था. उनसे पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, 'एक मां सबसे ज्यादा सम्मान के योग्य है. मेरी मां मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. मां को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए. उन्हें सैलरी नहीं, ढेर सारा इज्जत और प्यार मिलना चाहिए.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़