दिल्ली के न्यू अशोकनगर से साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन के परिचालन के लिए सीएमआरएस से मंजूरी मिल गई है. वर्तमान में, हर 15 मिनट में न्यू अशोकनगर से नमो भारत ट्रेन मिलेगी. यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बाद में कम किया जा सकता है.
दिल्ली-मेरठ के बीच प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन का परिचालन जल्दी शुरू होने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, दोनों स्टेशनों पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और ट्रायल के सभी चरण भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. उद्घाटन के साथ ही न्यू अशोकनगर से मेरठ दक्षिण तक नमो भारत की सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से मेरठ और गाजियाबाद के यात्रियों को नोएडा पहुंचने में आसानी होगी. न्यू अशोकनगर पर नमो भारत को ब्लू लाइन मेट्रो के साथ जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को एक ही स्थान पर सभी यातायात के साधन मिल सकेंगे. आनंद विहार पर भी नमो भारत को भारतीय रेल, आईएसबीटी और मेट्रो के साथ जोड़ा गया है.
सूत्रों के मुताबिक, साहिबाबाद से मेरठ के बीच वर्तमान में पांच से छह नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यात्रियों को 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेन मिलेगी. न्यू अशोकनगर से परिचालन शुरू होने के बाद भी यही अंतराल बनाए रखा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
अगर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है, तो एनसीआरटीसी इस अंतराल को कम करने की योजना बना सकता है. वहीं आपको बता दें कि जून तक सराय काले खां को मेरठ में मोदीपुरम तक जोड़ने की तैयारी है.
गाजियाबाद में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के चौथे चरण के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर मेरठ मंडलायुक्त ने साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तैयारियों की जानकारी दी. शासन स्तर पर इस कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है और अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.