Advertisement
trendingPhotos2578181
photoDetails1hindi

नहीं लगता डर, फिर भी नहीं देख पाएंगे ये 1 घंटा 26 मिनट की खौफनाक फिल्म, हलक में अटकी रह जाएंगी सांसे

Best Hollywood Horror Film: हॉरर फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है. इस साल 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर ‘मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं, जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन आज हम आपको 8 साल पुरानी एक ऐसी खौफना फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके आगे ये सभी फिल्में पानी भरती हैं. इसको देखने के बाद आपके पसीने छूटने लगेंगे. ये 1 घंटा 26 मिनट की फिल्म देखने के बाद आपकी सांसे हलक में अटक जाएंगी.  

अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म

1/5
अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म

पिछले कुछ सालों में हॉरर फिल्मों का शौक दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ा है. लोग हॉरर कॉमेडी भी पसंद करते हैं और डरावने सीन वाली फिल्में भी. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के फैन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के लिए आपका दिल मजबूत होना चाहिए. ये फिल्म इतनी डरावनी है कि इसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. इसमें ऐसे खतरनाक सीन हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे. 

8 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
8 साल पहले हुई थी रिलीज

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो 8 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन है, जो किसी का भी दिल दहला दे. फिल्म में एक दो नहीं, बल्कि कई सारे जम्सकेयर्स आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. ये फिल्म उस साल की सबसे शानदार और डरावनी फिल्मों में से एक मानी जाती है. हम यहां 2016 में रिलीज हुई 'द ऑटोप्सी ऑफ जेन डो' की बात कर रहे हैं, जो अब तक की सबसे डरावनी और खौफनाक फिल्मों में से एक मानी जाती है. 

बहुत डरावनी है इसकी कहानी

3/5
बहुत डरावनी है इसकी कहानी

इस फिल्म का डायरेक्शन आंद्रे ओव्रेडल ने किया था. फिल्म में एमिल हिर्श, ब्रायन कॉक्स और ओल्वेन कैथरीन केली जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक बाप-बेटे की जोड़ी और एक लड़की की लाश के ईद-गिर्द घूमती है, जो आपको बुरी तरह से डरा सकती है. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन हैं, जिनको देखने के बाद आपको घिन भी आ सकती है. फिल्म में एक बाप और बेटा कोरोनर एक लड़की जेन डो की लाश की ऑटोप्सी करते हैं और इस दौरान उनके साथ कुछ खौफनाक होने लगता है. 

 

फिल्म ने की थी बंपर कमाई

4/5
फिल्म ने की थी बंपर कमाई

जेन डो की लाश की ऑटोप्सी करने के दौरान उस बाप और बेटा को पता चलता है कि वो एक विच (डायन) की जिंदा लाश है, जो लोगों को अपनी शक्तियों से मारती है और खुद को हिल करती है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसका अंदाजा इसकी कमाई से लगाया जा सकता है. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 20 लाख अमेरिकी डॉलर था भारतीय रुपये में लगभग 17 करोड़, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 60 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी. भारतीय रुपये में लगभग 51 करोड़. 

IMDb पर मिली है शानदार रेंटिग

5/5
IMDb पर मिली है शानदार रेंटिग

इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb और रोटेन टोमैटो पर भी शानदार रेटिंग मिली हुई है, जो इस फिल्म को और खास बनाती है. फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली तो वहीं, रोटेन टोमैटो ने इसे 86 परसेंट फ्रेस बताया है. हालांकि, ये फिल्म भारत में ओटीटी पर अभी तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन यूट्यूब पर इसकी हिंदी एक्सप्लेनेशन सुनी जा सकती है या ऑनलाइन साइट्स पर इसको देखा जा सकता है, लेकिन इसका हिंदी में मिलना थोड़ा मुश्किल है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़