Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ का आगाज हो गया है. 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित पेरिस ओलंपिक में इस बार भारत ने अपना सबसे बड़ा दल भेजा है. अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में देश के 117 एथलीट्स पदक की दावेदारी पेश करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं जिस गोल्ड मेडल के लिए खिलाड़ी अपनी जान लगा देते हैं वो सोने का नहीं होता.
ओलंपिक खेलों में मिलने वाला गोल्ड मेडल पूरा सोने का नहीं होता. ये चांदी का बना हुआ होता है, जिस पर सोने की परत चढ़ी होती है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदक के मानक तैयार किए हैं, जिसके अनुसार ओलंपिक गोल्ड मेडल में 6 ग्राम सोना होता है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मानकों के अनुसार गोल्ड मेडल में 92.5 प्रतिशत चांदी होती है.
पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम है, जिसमें 95.4 प्रतिशत चांदी है. वहीं 6 ग्राम सोने की परत चढ़ाई गई है. इस मेडल में 18 ग्राम आयरन भी है, जिस पर एफिल टावर का टुकड़ा लगा है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक 2024 में दिए जाने वाले गोल्ड मेडल की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 80 हजार रुपये है.