Richa Chadha ने अपने हाथों पर रचाई Ali Fazal के नाम की मेहंदी, देखिए खूबसूरत Photos...
Richa Chadha Ali Fazal Mehndi Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और एक्टर अली फज़ल (Ali Fazal) अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, इस बीच ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. देखिए Photos...
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने दो अलग-अलग वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो अपने हाथ और पैर की मेहंदी दिखा रही हैं. ऋचा ने सिंपल मेहंदी लगाई है, जो बेहद खूबसूरत लग रही है.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपनी मेहंदी में अपने और अली फज़ल (Ali Fazal) के नाम के पहले अक्षर A और R को बेहद खूबसूरत तरीके से जोड़ कर लिखाया है.
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मेहंदी का रंग काफी गहरा है, जिससे उनके और अली फज़ल (Ali Fazal) के प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इससे पहले ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) के शादी के कार्ड ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. माचिस की तरह डिजाइन किए गए इस कार्ड में कपल साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा.
ऋचा और अली की पहली मुलाकात फुकरे मूवी के सेट पर हुई थी और ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.