Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2521905
photoDetails0hindi

Weather: दिल्ली में गिरता जा रहा है तापमान, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है. उत्तरी राज्यों में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग छाने की संभावना बनी हुई है.

1/5

दिल्ली में बीते मंगलवार के दिन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं शाम के समय ठंडी हवाएं चली और कोहरा देखने को मिला. IMD के जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को दिल्ली की सबसे ठंडी रात रही. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछली रात 16.2 डिग्री दर्ज किया गया.

 

2/5

दिल्ली में आज यानी की बुधवार के दिन स्मॉग रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

3/5

हरियाणा में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज की गई. दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दृश्यता 200 मीटर तक कम दर्ज की गई. 

4/5

कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि कोहरे के कारण हवाई अड्डों, सड़कों और रेलवे मार्गों पर यातायात बाधित हो सकता है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

5/5

आगामी सप्ताह में तमिलनाडु, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और उत्तर पूर्वी कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में 25 नवंबर के आसपास बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 23 से 25 नवंबर के बीच  तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.