झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के जीवन में आएगी रोशनी, PM मोदी कल देंगे खुशियों की चाबी
PM Modi कल राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पुनर्वास के लिए नवनिर्मित 3,024 ईडब्ल्यूएस आवासों का उद्घाटन करेंगे और लाभार्थियों को घर की चाबी सौपेंगे.
नई दिल्लीः दिल्ली के स्लम में रहने वाले हजारों परिवारों के लिय कल का दिन दीवाली से भी बड़ा होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नवनिर्मित 3024 EWS घरों का उद्घाटन करेंगे और उन घरों में रहनेवाले कुछ सौभाग्यशाली स्वामियों को फ्लैट्स की चाभी सौपेंगे. दिल्ली के कालकाजी में ''इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन'' प्रोजेक्ट के तहत स्लमवासियों के पुनर्वास के लिए बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे.
2 तारीख शाम साढ़े 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे. सबको आवास कार्यक्रम के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए द्वारा 376 झुग्गी झोपड़ी समूहों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है. डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं.
ये भी पढ़ेंः Azab Gazab: घोर कलयुग में हुआ चोर का ह्रदय परिवर्तन, गुमनाम रहकर कुरियर से लौटाए जेवर
कालकाजी विस्तार परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन शिविर, नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर नाम के तीन मलिन बस्ती समूहों का पुनर्वास किया जा रहा है. पहले फेज में पास के खाली वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया है. दूसरे चरण में, इस खाली स्थल का उपयोग नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर के पुनर्वास के लिए किया जाएगा. परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और 3024 फ्लैट आने के लिए तैयार हैं. इन्हीं फ्लैट को पीएम मोदी कल वितरित करेंगे.
दिल्ली में इन जगहों पर शुरू हुई परियोजनाएं
जानकारी के मुताबिक, DDA ने कालकाजी एक्सटेंशन में जेलरवाला में तीन परियोजनाओं की शुरूआत की है. इस परियोजना के तहत कालकाजी में भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन स्लम क्लस्टरों का पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया है. पहले चरण के तहत पास के खाली पड़े वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया.
ये भी पढ़ेंः सुनो सरकार! क्या ऐसे बनेंगे डॉक्टर, MBBS एग्जाम में टॉप रैंक लाने के बावजूद देने होंगे 40 लाख?
आपको बता दें कि PMO अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी ‘‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास योजना’’ के तहत निर्मित किए गए हैं. इन सभी आवासों का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने किया है. तो वहीं, PMO ने कहा है कि प्रधानमंत्री भूमिहीन कैंप के वासियों को यहां स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों की चाबी सौंपेंगे. इस पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के निवासियों को उचित सुविधाओं के साथ बेहतर और स्वस्थ रहने का वातावरण प्रदान करना है.