Delhi Weather: गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया अगले चार दिन लू का रेड अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2258209

Delhi Weather: गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया अगले चार दिन लू का रेड अलर्ट

मंगलवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. एक दिन पहले की तुलना करें तो तापमान में तकरीबन 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

Delhi Weather: गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दिया अगले चार दिन लू का रेड अलर्ट

Delhi Weather Forecast: पिछले कई दिनों से राजधानी के लोग झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे है. झुलसाने वाली गर्मी और लू की स्थिति 25 मई तक बनी रहेगी. वहीं मंगलवार का दिन थोड़ी बहुत राहत भरा रहा. चिलचिलाती धूप तो पूरे दिन भर रही थी, लेकिन पूर्वी हवाओं के असर के कारण तापमान में थोड़ी बहुत कम दर्ज की गई. लू वाली स्थिति से भी राहत देखने को मिली. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन से चार दिनों के बीच देश की राजधानी में लू की स्थिति बनी रहेगी. इसी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

मंगलवार के दिन तापमान में दिखी 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट 
मंगलवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. एक दिन पहले की तुलना करें तो तापमान में तकरीबन 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 30.7 डिग्री सेल्सियस किया गया. वहीं नजफगढ़ और मुंगेशपुर जैसे इलाके मंगलवार के दिन सबसे ज्यादा गर्म रहे, लेकिन एक दिन पहले की तुलना में यहां पर भी अधिकतम तापमान में तकरीबन तीन डिग्री गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: Udaipur Trip: कम दाम में करें उदयपुर का ट्रिप प्लान, IRCTC लाया बेस्ट टूर पैकेज

हवा की दिशा में बदलाव के कारण लू में हल्की राहत
हवा की दिशा में बदलाव आने के कारण दिल्ली के लोगों को लू के तपन से हल्की राहत मिली. क्योंकि अभी तक हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी थी, जो अपने साथ-साथ थार गर्मी को लेकर आ रही थी. मंगलवार के दिन में हवा में बदलाव देखने को मिला और हवा पूर्व दिशा की तरफ से आने लगी. इस हवा में हल्की सी नमी थी, जिस कारण तापमान में हल्की गिरावट भी आई थी.

बुधवार के दिन ऑरेंज अलर्ट 
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के लोगों को अभी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज और उसके बाद के अगले चार दिनों के लिए गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान काफी गर्मी पड़ेगी और हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इसके चलते लोगों को लू भी काफी परेशान करेगी. 

Trending news