Delhi News: वर्मा ने दावा किया कि आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं और वे मोहल्लों में घुस गए हैं. वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अगले 4-5 दिनों में दिल्ली की सुरक्षा खतरे में होगी. आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं. वे चुनाव प्रचार नहीं करते हैं. वे मोहल्लों में घुस गए हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के उम्मीदवार परवेश वर्मा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी ( आप ) पर कटाक्ष करते हुए उस पर 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वोट के लिए लोगों को धमकाने का आरोप लगाया. वर्मा ने दिल्ली के पंजाब भवन के बाहर से शराब, नकदी और आप के प्रचार सामग्री से कथित रूप से जब्त किए गए वाहन को लेकर भी आप पर निशाना साधा.
हजारों लोग पंजाब से आए हैं और वे मोहल्लों में घुस गए-प्रवेश वर्मा
वर्मा ने दावा किया कि आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं और वे मोहल्लों में घुस गए हैं. वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अगले 4-5 दिनों में दिल्ली की सुरक्षा खतरे में होगी. आप के हजारों लोग पंजाब से आए हैं. वे चुनाव प्रचार नहीं करते हैं. वे मोहल्लों में घुस गए हैं. पंजाब से आई गाड़ियों पर 'पंजाब सरकार' लिखा हुआ है. जब्त की गई गाड़ी पर भी यही शब्द लिखे थे ऐसे वाहनों की जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत की है. ऐसे सभी वाहनों, खासकर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की जांच होनी चाहिए. इन वाहनों में सवार लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड भी जांचा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को इस नेता ने 31 जनवरी ने जंतर-मंतर पर दोपहर 2 बजे बहस के लिए किया आमंत्रित
चुनाव हार रहे हैं अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वे बौखला गए हैं और पिछले एक हफ्ते से दिल्ली की जनता से झूठ बोल रहे हैं. पहली बार लोगों को चुनाव में धमकाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं और अपनी सरकार बचाने की कोशिश में दिल्ली के लोगों से झूठ बोल रहे हैं. यह टिप्पणी तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन को पंजाब भवन के पास 'पीबी' नंबर रजिस्ट्रेशन और 'पंजाब सरकार' लिखे एक संदिग्ध वाहन के खड़े होने की सूचना मिलने के बाद आई है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच करने पर वाहन में आम आदमी पार्टी के कई पर्चे, शराब की कई बोतलें और लाखों की नकदी थी. हालांकि, पंजाब सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया कि वाहन पर लगी नंबर प्लेट जाली और नकली है और कार के राज्य सरकार से जुड़े होने के किसी भी आरोप का खंडन किया. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 और 2015 में हुए पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ( आप ) ने शानदार जीत दर्ज की थी. राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आप , मुख्य विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है .