राष्ट्रपति चुनाव: UPA के उम्मीदवार सिन्हा का तेलंगाना और बंगलुरू का दौरा, KCR ने किया भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1241052

राष्ट्रपति चुनाव: UPA के उम्मीदवार सिन्हा का तेलंगाना और बंगलुरू का दौरा, KCR ने किया भव्य स्वागत

राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) हैजराबाद और बंगलुरू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो AIMIM के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसी के साथ यशवंत सिन्हा कई बड़ी बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. 

राष्ट्रपति चुनाव: UPA के उम्मीदवार सिन्हा का तेलंगाना और बंगलुरू का दौरा, KCR ने किया भव्य स्वागत

हैदराबाद: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) शनिवार यानी की आज तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एक मेगा रोडशो करने के प्लान में . सिन्हा यहां AIMIM के MP और MLA से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि यशवंत सिन्हा का दौरा ऐसा वक्त पर हो रहा है जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है.

खबरों की माने तो यशवंत सिन्हा रायपुर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर यशवंत सिन्हा को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) सिंहा को बेगमपेट एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे. 12 बजे उन्होंने TRS के MP और MLA के साथ मुलाकात की. इसके बाद यशवंत सिन्हा 3:30 बजे होटल ITC काकत्या में AIMIM के एमपी और एमएलए से भी मुलाकात करेंगे. इसी के साथ यशवंत सिन्हा तेलंगाना के CM के साथ लंच करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Auto Fare Increased: दिल्ली में ऑटो और टैक्सी में सफर करना हुआ महंगा, जानें कितने देने होंगे पैसे

आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई, 2022 को होगा. इसके बाद 21 जुलाई, 2022 को वोटों की गिनती होगी. तो वहीं, विपक्षी की तरफ से 21 जून को मनोज सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था. इसी के साथ शाम 4 बजे सिन्हा हैजराबाद से बंगलुरू के लिए रवाना हो जाएंगे.

WATCH LIVE TV