Haryana News: भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद और एक बार फिर से बीजेपी के उम्मीदवार बने चौधरी धर्मवीर सिंह का आज सुबह महेंद्रगढ़ जिले के बड़े गांव सीहमा में विरोध हुआ. यहां जनसभा करने पहुंचे चौधरी धर्मवीर और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव का लोगों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए चौधरी धर्मवीर सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव सीहमा में जनसभा करने पहुंचे सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव का विरोध करते हुए लोगों ने कहा कि गांव को सब तहसील बनाने का की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने जन संवाद में की थी, लेकिन उसके बाद 10 दिसंबर, 2023 को दौंगड़ा अहिर में नांगल चौधरी विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव द्वारा दौंगड़ा अहिर में करवाई गई.


ये भी पढ़ेंः Haryana News: सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल बस का ड्राइवरों का होगा ड्राइविंग टेस्ट, पास न होने पर जाएगी नौकरी


लोगों ने कहा कि जनसभा के दौरान सांसद ने मंच के माध्यम से दौंगड़ा अहिर की पुरानी मांग सब तहसील बनाने की पूरा करवाने की हरियाणा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव और तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी से की थी. लोगों ने आज इसी बात का विरोध करते हुए कहा कि चौधरी धर्मवीर ने उनके गांव की मांग को दरकिनार करते हुए दौंगड़ा अहिर में तहसील की मांग की जबकि सीहमा में तहसील की घोषणा खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की थी.


आपको बता दें कि सीहमा गांव नारनौल विधानसभा क्षेत्र में आता है जबकि डोंगरा अहिर अटेली विधानसभा क्षेत्र में आता है और दोनों गांव के बीच मुश्किल से 5 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन दोनों बड़े गांव हैं और अपना राजनीतिक प्रभाव रखते हैं. इसी के चलते दोनों गांव की एक पुरानी मांग है सब तहसील, लेकिन आज तक यह सब तहसील किसी भी गांव में नहीं बन पाई है.


दोनों गांव की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही है कि उनके गांव को सब तहसील बनाया जाए और इसको लेकर सीहमा गांव में घोषणा करने की वजह से उसी रात को गांव दौंगडा अहीर में रात्रि विश्राम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी विरोध का सामना करना पड़ा था.


(इनपुटः करमवीर सिंह)