Rahul Dravid: आगे के लिए भी भारतीय टीम के कोच बने रहने के हकदार हैं राहुल द्रविड़, ये है बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1983898

Rahul Dravid: आगे के लिए भी भारतीय टीम के कोच बने रहने के हकदार हैं राहुल द्रविड़, ये है बड़ी वजह

अगर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अगर टीम के हेड कोच बने रहते हैं तो इससे टीम इंडिया ने निरंतरता बनी रहेगी.  भारतीय टीम को अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप खेलना है. टी 20 वर्ल्ड कप साल 2024 में 4 जून से 30 जून तक खेला जाएगा.

 

Rahul Dravid: आगे के लिए भी भारतीय टीम के कोच बने रहने के हकदार हैं राहुल द्रविड़, ये है बड़ी वजह

वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को अगले दो साल हेड कोच बने रहने का ऑफर दे सकता है. अगर ऐसा हुआ तो राहुल द्रविड़ अगले महीने से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही  टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के दौरान एक बार फिर भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिखाई देंगे. राहुल द्रविड़ के काम करने के तौर तरीके को देखते हुए राहुल द्रविड़ को अगले दो साल के लिए कोच बने रहने के हकदार हैं.

अगर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच बने रहते हैं तो टीम में निरंतरता बनी रहेगी. भारतीय टीम को अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी 20 वर्ल्ड कप खेलना है. वहीं इसके बाद साल 2025 भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. वहीं साल 2025 में भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. वहीं साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम क्वालीफाई करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पडेगी. साल 2024 और 2025 में बैक टू बैक भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट खेलना है. ऐसे में अभी के समय टीम इंडिया के लिए हेड कोच बदलने का सही समय होगा. हेड कोच बदलते ही टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते है. अगले दो साल अगर टीम इंडिया के लिए गुजरती रही है तो वह आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लक्ष्य से भटक सकती है

ये भी पढें: केकेआर टीम के पूर्व निदेशक ने हार्दिक की ट्रेंडिंग पर जताई नाराजगी, कहा जडेजा को कर दिया गया बैन

राहुल द्रविड़ कोच बने रहते ही चाहे भारतीय टीम वर्ल्ड कप न जीत पाई हो, लेकिन राहुल द्रविड़ का रिपोर्ट कार्ड काफी शानदार रहा है. राहुल द्रविड़ के कोच बने रहते ही टीम इंडिया ने  WTC फाइनल का उपविजेता बना था. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ही जगह बनाई थी.,ऐसे में यही कारण है कि राहुल को कोचिंग पद से हटाना काफी जल्दबाजी होगी. इसलिए BCCI राहुल द्रविड़ को कोच बने रहने का ऑफर दे सकता है. फिलहाल बोर्ड यहीं चाहता है कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाए.