कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया, जानें क्या है कनेक्शन? 3 अधिकारी पूछताछ में मौजूद
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने पेश होने वाले राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इतना ही नहीं ED नोटिस के खिलाफ चंडीगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैंं और चंडीगढ़ में भी कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है.
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED के दफ्तर में आज लगातार पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ में ED के 3 अफसर मौजूद है. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत गांधी का बयान दर्ज किया जा रहा है.आज नेशनल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 बजे ED मुख्यालय में पहुंचे थे. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद है.
बता दें कि पार्टी के अन्य नेता पैदल मार्च करके ED ऑफिस जाएंगे. तो वहीं, राहुल गांधी से जांच के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से ED ऑफिस तक का रास्ता सील कर दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) 'नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (National Herald-Associated Journals Ltd) सौदे से जुड़े मामले में ED के सामने पेश होंगे. इसी बीच कांग्रेस नेता और सांसद ने ऐलान किया है कि पार्टी मुख्यालय '24 अकबर रोड' ED मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और इसी के साथ सत्याग्रह करेंगे.
इतना ही नहीं राज्यों के कांग्रेस नेता सोमवार यानी की आज जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकालेंगे और 'सत्याग्रह' करेंगे. राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व पार्टी प्रमुख 'पीछे नहीं हटेंगे', वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि धन शोधन मामले में राहुल गांधी को भेजा गया ED का समन ‘निराधार’ है और ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता या पार्टी द्वारा शासित राज्य जांच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं.
ये भी पढ़ेंः Monday Horoscope: इस राशि के युवा पैसों के लेनदेन में रहें सतर्क, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल, जानें अपना भाग्य
कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के फैसले पर चिदंबरम ने कहा कि 'मैं एक कांग्रेस सदस्य और एक वकील के रूप में अपनी बात रखना चाहता हूं. राहुल गांधी को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत भेजा गया ईडी का समन निराधार है.' पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'धन शोधन के अपराध में धन और धन शोधन होना चाहिए. नेशनल हेराल्ड मामले में कर्ज को हिस्सेदारी में बदला गया है और उधार देने वाले बैंक नियमित आधार पर ऐसा करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'इस मामले में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ, इसलिए इसे धन शोधन का मामला कैसे कहा जा सकता है. उन्होंने दलील दी, यह एक व्यक्ति पर बटुआ छीनने का आरोप लगाने जैसा है, जबकि कोई बटुआ था ही नहीं और छीना भी नहीं गया. वह कांग्रेस सदस्य के रूप में पार्टी के नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करेंगे और सोमवार को उनके साथ ईडी कार्यालय तक निकाले जाने वाले मार्च में शामिल रहेंगे.'
भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप
इससे पहले कांग्रेस ने बीते रविवार को राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने और भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाने के लिए देशभर में कई स्थानों पर संवाददाता सम्मेलन किए. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 'इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. कोई सबूत नहीं है. प्रतिशोध की भावना से प्रेरित होकर झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं और मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामला इसका प्रमाण है.'
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang, 13 जून 2022: सोमवार के दिन रखते हैं व्रत तो ऐसे करें शिव की पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
तो वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि 'दबाव की राजनीति करना और झूठे प्रकरण बनाना सरकार की आदत बन चुकी है. यह राहुल और सोनिया पर राजनीतिक दबाव डालने का कुटिल प्रयास है.' कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा करते हुए कहा कि 'नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा नोटिस जारी किए जाने के पीछे की वजह 'राजनीतिक प्रतिशोध की भावना' है, क्योंकि वे निर्भीकता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर रहे हैं.
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि 'इसमें रत्तीभर भी अवैध गतिविधि नहीं है. उसके बाद भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से नोटिस जारी किए गए, जिसका मकसद हफ्तेभर कुछ सुर्खियां बटोरना है.'
कांग्रेस की रैली को दिल्ली पुलिस ने नहीं दी मंजूरी
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेताओं ने 13 जून को कांग्रेस मुख्यालय से ED ईडी हेडक्वाटर तक रैली निकालने का ऐलान किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के इस फैसले से इंकार कर दिया है. दिल्ली पुलिस DCP ने कहा कि 'दिल्ली पुलिस ने 13 जून को निकलने वाली कांग्रेस की एक रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा AICC मुख्यालय 24, अकबर रोड से एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर ED कार्यालय तक जाना था. जिले में सांप्रदायिक और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.'
Update
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने पेश होने वाले राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह कार्यकर्ता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बलाए जाने का विरोध कर रहे हैं. तो वहीं, रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्कारासर को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है. इतना ही नहीं ED नोटिस के खिलाफ चंडीगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैंं और चंडीगढ़ में भी कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है.
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
तो वहीं, इस मामले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज जो कर रही है वह ‘जश्न-ए-भ्रष्टाचार’ है. भ्रष्टाचार का जश्न मनाया जा रहा है. कांग्रेस ने फिर से राहुल गांधी मॉड्यूल को भ्रष्टाचार के पैड से लॉन्च करने की कोशिश की है. हम आश्वासन देते हैं कि उनका वही भाग्य होगा, वह फिर से असफल होंगे.
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस को घेरा
बताते चले कि कांग्रेस के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें में उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में भ्रष्टाचार के समर्थन में आंदोलन हो रहा है, जो जेल से बेल पर है उन्होंने अपने समर्थकों और नेताओं को आह्वान किया है कि आओ दिल्ली को घेरो. एक जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का dotex merchandise pvt ltd से क्या संबंध है जो हवाला का काम करती है और एजेंसी के निशाने पर है. ईरानी ने आरोप लगाया कि dotex merchandise Pvt Ltd का संबंध उन कंपनी से है जिसका मालिकाना हक राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मिसेज वाड्रा से है. 2019 में हाई कोर्ट ने भी इस कंपनी के कारोबार पर गंभीर सवाल उठाए थे.
WATCH LIVE TV