नई दिल्ली : राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बाद आज दिल्ली कांग्रेस ने प्रेमलता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. प्रेमलता पहले भी कांग्रेस की प्रत्याशी रह चुकी हैं. इस सीट पर महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए कांग्रेस ने प्रेमलता पर एक बार फिर दांव लगाया है. तीनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित किए जाने के बाद से यह सीट खाली है. इस सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में आप प्रभारी दुर्गेश पाठक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी ने राजेश भाटिया पर दांव लगा दिया. 


राजनीतिक जानकारों की मानें तो राजेंद्र नगर विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि जहां एक तरफ दुर्गेश पाठक प्रवासी मतदाताओं और ब्राह्मण मतदाताओं पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. वहीं राजेंद्र नगर विधानसभा में सिख मतदाता एक निर्णायक भूमिका में हैं. 


WATCH LIVE TV 



यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने राजेश भाटिया को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या भी कम नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए प्रेमलता को चुनाव मैदान में उतारा है.


राजनीतिक पंडित उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बता रहे हैं, लेकिन जनता किसे पसंद करेगी और किसे नकारेगी, यह 26 जून को मतगणना के दौरान पता चलेगा. फिलहाल तीनों प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने से उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.