Ram Mandir: अगर अयोध्या जाने का है प्लान तो इन जगहों पर पार्क करें अपनी कार, यूं ले गूगल की मदद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2070183

Ram Mandir: अगर अयोध्या जाने का है प्लान तो इन जगहों पर पार्क करें अपनी कार, यूं ले गूगल की मदद

Ayodhya Ram Mandir Parking: अयोध्या में पार्किंग को सरकारी, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनाया गया है.  यहां एक बार में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए खास इंतजमात किए गए हैं.

Ram Mandir: अगर अयोध्या जाने का है प्लान तो इन जगहों पर पार्क करें अपनी कार, यूं ले गूगल की मदद

Ram Mandir Parking: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.  इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग के लिए 51 स्थानों पर व्यापक इंतजाम किए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन पार्किंग में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा. पार्किंग के लिए किसी को भटकना न पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं, पार्किंगस्थलों को वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य मेहमानों के लिए भी आरक्षित किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), यातायात बीडी पॉल्सन ने बताया कि अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की गाड़ियों को पार्क करने के लिए 51 स्थानों को चिह्नित किया गया है.

एकसाथ 22 हजार वाहनों की पार्किंग
इनमें एक समय में एक साथ करीब 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि रामपथ पर पांच स्थानों, भक्ति पथ मार्ग पर एक स्थान, धर्मपथ मार्ग पर चार स्थानों, परिक्रमा मार्ग पर पांच स्थानों, बंधा मार्ग पर दो स्थानों, टेढ़ी बाजार रामपथ से महोबरा मार्ग पर एक और टेढ़ी बाजार रामपथ से उनवल मार्ग पर सात स्थानों को पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. इसके अलावा अयोध्या से गोंडा मार्ग पर दो, एनएच 27 पर 10 स्थानों, तीर्थ क्षेत्र पुरम में सात स्थानों और कारसेवक पुरम टेंट सिटी के आसपास तीन स्थानों, रामकथा मंडपम टेंट सिटी पर चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: Ramleela: दिल्ली सरकार की 3 दिवसीय रामलीला का आनंद लेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इन पार्किंग को सरकारी, निजी और पर्यटन विभाग की भूमि पर बनाया गया है.  इसके अलावा अयोध्या धाम में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में भी गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा. अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) राजेश तिवारी ने बताया कि रामपथ और भक्तिपथ स्थित छह पार्किंग स्थानों को अति विशिष्ट मेहमानों के वाहनों के लिए आरक्षित किया गया है. वहां पर वीवीआईपी मेहमानों की 1,225 गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा धर्म पथ मार्ग और परिक्रमा मार्ग पर नौ पार्किंग स्थानों को वीआईपी के लिए आरक्षित किया गया है. यहां पर वीआईपी की 10 हजार से अधिक गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, पुलिस बल के लिए एनएच-27 में आठ पार्किंग स्थानों को आरक्षित किया गया है. यहां पुलिस की दो हजार से अधिक गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा. साथ ही यहां पर सुरक्षा के लिहाज से काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन पार्किंग स्थल की निगरानी ड्रोन से की जाएगी.

Trending news