Haryana to Ayodhya Buses: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा रोडवेज की बसें 22 जनवरी के बाद से अयोध्या जानें लगेंगी.
Trending Photos
Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद से स्वच्छ अभियान को विशेष बल मिला है. इसके जरिए14 जनवरी से अनवरत सप्ताहभर अलग-अलग मंदिरों में विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाएगी. ऐसे में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा अपनी बल्लभगढ़ विधानसभा के पथवारी मंदिर में पहुंचे, जहां पीएम के आह्वान के तहत मंदिर में स्वच्छता अभियान की गई. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद से हरियाणा रोडवेज की बसें अयोध्या जाएंगी.
22 जनवरी को मनाई जाएगी दिवाली
ऐसे में ज़ी मीडिया ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत को लेकर की खास बातचीत की. इस बातचीत में परिवहन मंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाने वाला है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के दिन यहां भी दवाली मनाई जाने वाली है. दरअसल आज मकर संक्राति के मौके पर अपने विधानसभा के एक मंदिर में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के पक्ष में नहीं व्यापारी, बोले- बाहर घूमने निकल जाएंगे
इस तारीख से अयोध्या पहुंचने लगेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
बीते दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि हरियाणा रोडवेज की बसे अयोध्या जाने वाली है. इस बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद से हरियाणा रोडवेज की बसें हरियाणा के लोगों को अयोध्या का दर्शन कराएंगी. उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा रोडवेज के माध्यम से 22 जनवरी के बाद से लोग बसों के जरिए जाकर रामलला की दर्शन कर सकते हैं. ऐसे में अयोध्या जाने वाले और रामलला की दर्शन पाने के लिए आतुर श्रद्धालुओं के लिए ये काफी सुकून भरी जानकारी है.
INPUT- AMIT CHAUDHARY