Delhi Market News: सभी व्यापारी संगठनों का यही कहना था कि 21 जनवरी को रविवार का अवकाश होता है, 22 जनवरी को अगर अवकाश घोषित किया गया तो 22 जनवरी को सोमवार होने के कारण बहुत लोग दिल्ली से बाहर घूमने निकल जायेंगे, इसलिए सभी ने यह निर्णय लिया कि 22 जनवरी को छुट्टी की ऐलान नहीं करना चाहिए.
Trending Photos
Delhi Market News: पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर कुछ लोग मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर दिल्ली के व्यापारियों ने भी अपनी राय दी है. दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के 100 से ज्यादा बड़े-बड़े बाजारों के संगठनों से बात करके उनकी राय ली गई.
सभी व्यापारी संगठनों का यही कहना था कि 21 जनवरी को रविवार का अवकाश होता है, 22 जनवरी को अगर अवकाश घोषित किया गया तो 22 जनवरी को सोमवार होने के कारण बहुत लोग दिल्ली से बाहर घूमने निकल जायेंगे, इसलिए सभी ने यह निर्णय लिया कि 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, नया बाजार, कनोट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, भागीरथ प्लेस, किनारी बाजार आदि पूरी तरह से खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: 22 जनवरी को दिल्ली के सभी बाजारों में मनेगी दिवाली, 15 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है व्यापार
बृजेश गोयल ने बताया कि 100 से अधिक रिटेल और थोक बाजारों में 22 जनवरी को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, कश्मीरी गेट में भंडारा होगा, कमला नगर में लड़ियां लग गई हैं, खान मार्केट में भगवा झंडियां लग चुकी हैं, करोल बाग वाले भी तैयारियों में जुटे हैं, लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड होगा, दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग होगी, जूलर्स डिस्काउंट देंगे.
उन्होंने आगे बताया कि यहां राम कॉन्सर्ट भी होगा, सभी के लिए भंडारे होंगे, भागीरथ पैलेस में लड्डुओं के डिब्बे बांटे जाएंगे, गेट सजाए जाएंगे, नया बाजार में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीये जलाए जायेंगे, लाजपत नगर बाजार में भगवा गुब्बारे और झंडे लगाए जाएंगे, सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा, रोहिणी में खास इंतजाम हो रहे हैं, नेहरू प्लेस के दुकानदार भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाएंगे, चांदनी चौक और सदर बाजार में 22 जनवरी को विशेष सजावट की जाएगी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
(इनपुटः बलराम पांडे)