Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 22 जनवरी को मुस्लिम बस्तियों के लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे, जिससे आगरा शहर गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देंगे. इसी क्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तेल और दीपक वितरित किए.
Trending Photos
22 January Diwali Celebration: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर लगातार देशभर में उत्सव का माहौल है. इस दिन रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. इस दिन को भव्य बनाने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को और ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए लोगों से ये अपील की है कि 22 जनवरी के दिन वो दिवाली जैसा त्यौहार मनाएं. ऐसे में अब खबर उत्तर पर्देश से आ रही है, जहां यूपी के एक मशहूर शहर में मुस्लिम समुदाय के लोग भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए दिवाली मनाएंगे.
मुस्लिम बस्तियों के लोग मनाएंगे दिवाली
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 22 जनवरी को मुस्लिम बस्तियों के लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे, जिससे आगरा शहर गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देंगे. इसी क्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तेल और दीपक वितरित किए. इस मामले की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने एक मीडिया चैनल के हवाले कहा कि 500 पुराना विवाद समाप्त हो गया है. भगवान श्रीराम अपनी नगरी अयोध्या लौट रहे हैं. ऐसे में 22 जनवरी के दिन मुस्लिम भाई हिंदू भाइयों संग मिलकर स्नेहपूर्वक 22 जनवरी को दिवाली मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: स्टेशनों पर यात्री बेहाल, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
गंगा-जमुनी तहजीब का देंगे संदेश
उन्होंने आगे जारी रखा कि 22 जनवरी को दिवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए करीब 5 हजार घरों में दीपक, तेल और बाती बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के दिन बढ़-चढ़कर मुस्लिम समुदाय के लोग दिवाली का उत्सव मनाएंगे. आगरा की धरती से गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देशभर में जाएगा. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बहनों ने भी कहा कि हम लोग प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दीप जलाकर दिवाली का उत्सव मनाएंगे.