Delhi News: आज से तकरीबन 4 से 5 दिन पहले वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध की खस्ताहाल तस्वीरे Zee मीडिया के द्वारा दिखाई थी. खबर प्रकाशित होने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और खस्ताहाल यमुना पुस्ते बांध का मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया.  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने Zee मीडिया का धन्यवाद भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साइड से डैमेज हो चुका था पुस्ता 
आपको बता दे वजीराबाद यमुना पुस्ता बांध रोड़ बरसात के चलते एक साइड से डैमेज हो चुका था. वही सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी थी, जिसके चलते बिजली के खंबे तिरछे हो चुके है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की. लेकिन किसी भी फ्लड विभाग के अधिकारी शिकायत पर गौर नहीं किया. हरकत इस समस्या को Zee मीडिया के माध्यम से खबर दिखाए जाने के बाद ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने खस्ताहाल यमुना पुस्ता बांध रोड़ को फिर से दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: Delhi: 'नेताजी मुझे बचा लीजिए, मैं गिरने वाला हूं', जानें दिल्ली में लगे इस पोस्टर की कहानी


पुस्ते की समस्या से काफी लोग थे परेशान 
जब यमुना उफान पर होती है तो यमुना नदी की लहरें सबसे पहले इसी पॉइंट पर आकर टकराती है. इसी पुस्ते बांध के चलते वजीराबाद के रिहायसी इलाको में रहने वाले लाखो लोग बाढ़ के खतरे से सुरक्षित रहते है. इस यमुना पुश्ता बांध के हालात बरसात के चलते काफी खस्ताहाल हो चुका है. जिसके चलते यहां हादसों का खतरा मंडराने लगा है. वही इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग भी बहुत परेशान थे जिनकी समस्या पर फ्लड विभाग अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे थे. 


लोगों ने दीवार प चिपकाएं थे पुस्ते के पोस्टर
यहां तक जनप्रतिनिधियों से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने ( नेताजी में गिरने वाला हूं मुझे बचा लीजिये )इस तरह के शर्मनाक स्लोगन वाले पोस्टर दीवार चिपका दिए थे ताकि जनप्रतिनिधियों को यहां से गुजरते हुए शर्म आए और समस्या पर ध्यान दें. जिसकी तस्वीर Zee मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसका बड़ा असर भी हुआ. अब मरम्मत का निर्माण कार्य तो शुरू हो चुका है. अब स्थानीय लोग Zee मीडिया का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं स्थानीय जनता की मांग है कि इस यमुना पुस्ते को ठीक तरीके से दुरुस्त किया जाए व कार्य के नाम पर लीपापोती ना की जाए. 


इनपुट: नसीम अहमद