Riddle Test: वो कौन-सी चीज है, जो पानी में गिरने पर भी नहीं भीगती?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2467626

Riddle Test: वो कौन-सी चीज है, जो पानी में गिरने पर भी नहीं भीगती?

Riddle Test: पहेलियां काफी शानदार होती हैं. इन पहेलियों में हमें कई मजेदार और कई तरह की मजेदार और जरूरी सवाल होते हैं. ये पहेलियां हमें हमारे बचपन की याद दिलाती हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं, पहेलियों की कुछ जरूरी सवाल. चलिए फिर सॉल्व करिए इन्हें.

which thing does not get wet even after falling in water

Riddle Test with Answer: बचपन में दादी-नानी हमें खूब पहेलियां बूझाती थीं. ये पहेलियां बड़ा ही मजेदार हुआ करती थीं. इनमें से कुछ ऐसी हैं, जो आज भी हमें याद आती हैं और हम ठहाके लगाकर हंसते हैं. वहीं, कुछ ऐसी भी होती थीं, जो हमें खूब दिमागी कसरत कराती थीं. तब तो ये पहेलियां  महज हमारे मनोरंज का साधन हुआ करती थीं, लेकिन आज ये पहेलियां कई दफा कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं में भी पूछी जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके सामने लेकर आए हैं कुछ मजेदार पहेलियां, जो आपको गुदगुदाएंगी भी और आपका ज्ञानवर्धन भी करेंगीं.

पहेली: ऐसी कौन सी जगह है जहां कोई भी गाड़ी नहीं जाती फिर भी ट्रैफिक होता है?
जवाब: इंटरनेट, जी हां. इंटरनेट वो जगह है, जहां बिना गाड़ी गए ट्रैफिक होता है. दरअसल, इंटरनेट पर जितने यूजर्स होते हैं, उन्हें ही ट्रैफिक बोला जाता है.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार फ्री में मिलती है उसके बाद पैसे देने पड़ते हैं?
जवाब: दांत, बचपन में दो बार दांत फ्री में आते हैं. इसके बाद लगवाने के लिए डॉक्टर को पैसे देने पड़ते हैं.

पहेली: वो कौन-सी चीज है, जो बिना पंख के हवा में खूब उड़ता है?
जवाब: इसका सही उत्तर है, पतंग. जी हां, पतंग हवा में खूब उड़ता है.

पहेली: वह कौन सी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब: परछाई, ऐसी चीज है, जो पानी में गिरने के बाद भी नहीं भीगता है.

पहेली: वह कौन है जो खुद नहीं खाती है, लेकिन दूसरों को भी खिलाती है?
जवाब: चम्मच एक ऐसा चीज है, जो खुद कभी भी नहीं खाती, लेकिन दूसरों को खिलाती है.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो एक बार टूटने पर फिर नहीं जुड़ती?
जवाब: भरोसा, एक ऐसा चीज है, जो एक बार टूटने के बाद दोबारा कभी नहीं जुड़ती.

पहेली: सुबह चार पैर, दोपहर में दो पैर और रात में तीन पैर, बताओ कौन हूं मैं?
उत्तर: ये इंसान है, बचपन में चार पैर, जवानी में दो पैर, और बुढ़ापे में तीन पैर (लाठी) पर चलता है.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.