राज टाकिया/ रोहतक: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज जिला विकास भवन में ग्रीवेंस मीटिंग की. इस मीटिंग में 15 एजेंडे रखे गए, जिसमें 9 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और दो समस्याओं पर कमेटी बनाई गई है.  जिसकी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर दी जाएगी. वही चार समस्याओं की सुनवाई अगली मीटिंग में की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने गठबंधन पर कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन पूरे पांच साल चलेगा. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पिछली सरकार कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने हीरो होंडा कंपनी के लोगों पर गोलियां तक चलवा दी थी. हमने खरखोदा में सुजुकी का प्लांट और रोहतक में खोला फुटवेयर पार्क. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 500 एकड़ में बिरला सीमेंट इंडस्ट्री बनेगी,  जिससे लाखों युवाओं को रोजगार  मिलेगा. 


गौरतलब है कि रोहतक उपमुख्यमंत्री आज अपनी निगरानी में जनता की शिकायतों को सुनने के लिए आए थे. जहां उपमुख्यमंत्री ने 9 शिकायत सुनी कुछ का मौके पर ही निपटारा किया और कुछ के लिए कमेटी का गठन कर जांच शुरू करवा दी है. 


ये भी पढ़ें: Panipat की मशहूर आलू कचौड़ी नहीं खाई तो क्या खाया, अटल बिहारी भी थे इसके दीवाने


वहीं बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि बेरोजगारी कांग्रेस की देन है. अपनी इस बात की पुष्टी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोंगो पर गोलियां तक चलवा दी थी. अपनी द्वारा किए गए कामों का उल्लेख किया और कहा कि हमने खरखोदा में सुजुकी प्लांट हमने खरखोदा में  सुजुकी का प्लांट व रोहतक में फुटवेयर पार्क खोला और साथ ही प्रदेश में 500 एकड़ में बिरला सीमेंट इंडस्ट्री भी खोलने जा रहे हैं, जिससे लाखों युवाओ को मिलेगा रोजगार  मिल सकेगा.