Sakat Chauth 2023 Date & Shubh Muhurat: हिंदू धर्म के अनुसार, हर साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का त्योहार मनाया जाता है. सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश को समर्पित किया जाता है. इस खास अवसर पर भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. कहते हैं कि भगवान गणेश की सच्चे मन से अराधना करें तो जीवन में सुख और समृद्धि आती है. सकट चौथ को संकट चौथ, तिल-कुट चौथ, वक्र-टुंडी चतुर्थी और माघी चौथ के नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए जानते हैं सकट चौथ का शुभ मुहूर्त और तारीख कब है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सकट चौथ व्रत और शुभ मुहूर्त


सकट चौथ मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी.


चन्द्रोदय समय- रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा


चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- 10 जनवरी, 2023 को  दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर शुरू होगा


चतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी, 2023 को दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा


ये भी पढ़ेंः लव राशिफलः नए साल के पहले गुरुवार के दिन जानें, प्रेम और विवाह के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


सकट चौथ पूजा विधि


इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहने.


इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें. इसी के साथ भगवान गणेश साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति भी रखें.


गणेश जी और मां लक्ष्मी को रोली और अक्षत लगाएं. इसके बाद पुष्प, दूर्वा, मोदक आदि अर्पित करें.


सकट चौथ में तिल का विशेष महत्व माना गया है. इसलिए भगवान गणेश को तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं.


ॐ गं गणपतये नमः: मंत्र का जाप करें.


अंत में व्रत की कथा सुनें और आरती करें.


रात चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद सकट चौथ व्रत संपन्न करें.