Controversial Statement: लव जिहाद मामले में सपा सांसद शफी कुर्र ने खोया आपा, बोले- उत्तराखंड किसी के बाप का नहीं
Shafiqur Rahman Burq Controversial Statement : सपा सांसद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया. बीजेपी के मौजूदा हालात उसके पक्ष में नहीं हैं.
Uttarakhand Love Jihad : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित सपा सांसद शफी कुर्र रहमान बर्क देवभूमि उत्तराखंड के लव जिहाद के मामले में कूद पड़े हैं. सपा सांसद ने कहा है कि उत्तराखंड किसी के बाप का नहीं है. यह देश सभी का है. उत्तराखंड में रहने के लिए सभी धर्म और मजहब के लोगों को कानूनी और कुदरती हक हासिल है. शफी कुर्र रहमान वर्क ने कहा, हम मुस्लिमों को उत्तराखंड से किसी भी कीमत पर पलायन नहीं करने देंगे.
सांसद ने यह भी कहा कि हिंदू बेटियां हमारी भी बेटी हैं. उनकी इज्जत और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन बीजेपी सरकार हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर टकराव पैदा कर रही है, जो कि मुल्क के लिए सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: Biporjoy Cyclone Impact in Delhi: बिपरजॉय से एक हफ्ते में बड़े नुकसान की आशंका, दिल्ली में बदलेंगे हालात
दरअसल संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफी कुर्र रहमान वर्क देवभूमि उत्तराखंड के पुरोला में सामने आए लव जिहाद के मामले में मुस्लिमों को 15 जून तक उत्तराखंड से पलायन कर जाने के नोटिस पर भड़के हैं.
सपा सांसद ने कहा की देश में साजिश के तहत मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों की इज्जत और हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन बीजेपी सरकार समाज में नफरत फैलाकर टकराव पैदा करने के काम कर रही है.
मुस्लिमों को नोटिस की बात से भड़के सपा सांसद वर्क ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के मौजूदा हालात उसके पक्ष में नहीं हैं, जिसकी वजह से बीजेपी को अभी से दिन में तारे नजर आने लगे हैं. अब वह हालात को भांपकर हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार डालकर 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ख्वाब देख रही है, जो कि इस बार पूरे नहीं होगा.
इनपुट: सुनील सिंह