Shakur Basti Delhi MCD Chunav Winner: शकूर बस्ती के तीनों वार्ड पर BJP के सिर सजा ताज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1467323

Shakur Basti Delhi MCD Chunav Winner: शकूर बस्ती के तीनों वार्ड पर BJP के सिर सजा ताज

Shakur Basti Delhi MCD Chunav Winner BJP: शकूर बस्ती विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन विधायक हैं. जहां तीनों वार्ड से बीजेपी ने जीत हासिल की है. 

शकूरबस्ती विधानसभा से सत्येन्द्र जैन विधायक हैं

BJP wins Shakur Basti Delhi MCD Chunav: शकूर बस्ती के कुल तीन वार्डों में BJP, AAP और Congress के बीच लड़ाई है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा दमखम MCD चुनाव के लिए लगा दिया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में कुछ काम नहीं किया है. वहीं बीजेपी की कोशिश है कि लगातार चौथी बार MCD की सत्ता में वापसी की जाए. दशकों से पड़े सूखे को कांग्रेस भी खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है. वार्ड चुनाव के लिए शकुर बस्ती में सरस्वती विहार और रानी बाग महिला आरक्षित वार्ड है, जबकि पश्चिम विहार की सीट सामान्य है. साल 2020 के विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन शकुर बस्ती से विधायक चुने गए थे. 

शकूर बस्ती के तीनों वार्ड पर बीजेपी जीती है. जहां सरस्वती वार्ड 58 से शिखा भारद्वाज गुप्ता,पश्चिम विहार वार्ड 59 से विनीत वोहरा और रानीबाग वार्ड 60 से ज्योति अग्रवाल से जीत हासिल की है. 

बता दें कि शकूर बस्ती में कुल 197655 लोग रहते हैं जिसमें कि 16595 लोग SC समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. 

शकूर बस्ती विधानसभा सीट (Shakurbast MCD Election 2022 Result ) 

पार्टी/वार्ड  सरस्वती विहार- 58 (म)  पश्चिम विहार- 59 (स)  रानीबाग-60 (म)
AAP   उर्मिला गुप्ता  शालू दुग्गल  मिथिलेश पाठक
 BJP  शिखा भारद्वाज गुप्ता  विनीत वोहरा  ज्योति अग्रवाल
 Congress  दीपिका देसवाल  दुष्यंत यादव  अज्जू खुराना
BSP  नर्मदा  -  -
NCP    -  कल्पना अग्रवाल

ये भी पढ़ें- Vikaspuri Delhi MCD Chunav Result 2022 विकासपुरी के 6 वार्डों में कौन किसे करेगा पस्त?

शकूर बस्ती के तीनों वार्ड के लोगों की समस्याएं लगभग एक समान है, जनता कूड़ा, पार्किंग, नाली, टूटी सड़कों से परेशान है तो वहीं स्ट्रीट लाइट भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. आप और कांग्रेस ना वादे तो खूब किए हैं बीजेपी भी जहां झुग्गी वहीं मकान और MCD में चलाए गए अन्य स्कीमें के बदौलत चुनावी मौदान में उतरी है. खैर ये तो देखने वाली बात होगी कि शकुर बस्ती की जनता किसे चुनती है और किसे नकारती है. 

Delhi MCD Election 2022 की और खबरों के लिए यहां Tap करें.