Siddhant Veer Suryavanshi Death: छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी 46 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. आज सुबह ही उनकी निधन की खबर सामने आने से चारों तरफ शौक की लहर दौड़ गई, जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था. इस बीच जब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों की कड़ी मशक्कत के बाद भी वो सिद्धांत को बचा नहीं पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धांत से पहले राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. बता दें कि राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आया था. इस बात की जानकारी उनके करीबी दोस्त और एक्‍टर आदित्य देशमुख, जिन्होंने सीरियल ‘जिद्दी दिल माने न’ में काम किया है, उन्होंने ही इस बात की जानकारी दी है.


ये भी पढ़ेंः Mehndi के लिए कर रही हैं Best Outfits की तलाश, इन Photos को देख बन जाएगी बात


खबरों की मानें तो सिद्धांत आज सुबह जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक से गिर गए, इसके बाद उन्हें तुरंत कोकिलाबने धीरूभाई अंबानी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें 45 मिनट तक बचाने की कोशिश की,  लेकिन डॉक्टर सिद्धांत को बचा नहीं पाए. सिद्धांत सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहते थे वो अक्सर अपने बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे. एक्‍टर ने मॉडल और एक्‍ट्रेस अलीसा राउत से शादी की थी.


आपको बता दें कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने अपने करियर की शुरुआत ‘कुसुम’ सीरियल से की थी. इसके बाद वो ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ जैसे शो में अहम भूमिका निभा चुके थे. इसी के साथ जय भानुशाली ने भी इस दुखद खबर की पुष्टि की है. सिद्धांत पर पत्नी अलीसिया और दो बच्चों की जिम्मेदारी थी. लेकिन अब वो सभी को अकेला छोड़कर हमेशा के लिए चले गए.