Sirsa Anmol News: ओ तेरी! ये भैंसा नहीं अनमोल है, कीमत इतनी कि इसमें 23 जगुआर कार खरीद लो
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2516287

Sirsa Anmol News: ओ तेरी! ये भैंसा नहीं अनमोल है, कीमत इतनी कि इसमें 23 जगुआर कार खरीद लो

Murrah Buffalo: सिरसा की डबवाली तहसील के हस्सू निवासी जगतार सिंह ने बताया कि अनमोल का वजन 1500 किलो है और महीने में करीब 60 हजार के ड्राई फ्रूट खाता है. डॉक्टर समेत चार लोग हमेशा उसकी देखभाल करते हैं.

Sirsa Anmol News: ओ तेरी! ये भैंसा नहीं अनमोल है, कीमत इतनी कि इसमें 23 जगुआर कार खरीद लो

Sirsa Anmol News: राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में इन दिनों पशु मेला चल रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक मवेशियों का प्रदर्शन किया जा रहा है.यहां लाख से लेकर एक करोड़ रुपये के घोड़े आए हैं, लेकिन मेले में आए लोगों की नजर हरियाणा के एक भैंसे पर टिक जा रही है. सिरसा से लाए गए इस मुर्रा नस्ल के भैंसे का नाम अनमोल है. इस पर ये नाम जंचता भी है, क्योंकि इसकी कीमत इतनी है कि इसमें कोई देश की सबसे महंगी जगुआर की 15 से 23 कार खरीद ले. चौंक गए न! अपनी खूबियों, कदकाठी और ताकत की बदौलत अनमोल 15 भैंसाें को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बन गया है. इससे पहले भी अनमोल कई प्रदेशों में लगे मेलों में कई अवार्ड ले चुका है.

वजन 1500 किलो और ऊंचाई  5 फीट 8 इंच 
सिरसा की डबवाली तहसील के हस्सू निवासी जगतार सिंह 8 साल 2 महीने का मुर्रा नस्ल का भैंसा लेकर पुष्कर मेले में पहुंचे हैं. अनमोल नाम के इस भैंसे की लंबाई 13 फीट, ऊंचाई 5 फीट 8 इंच और वजन 1500 किलो है. भैंसे के मालिक जगतार सिंह ने बताया कि वे लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालयम, हिसार से इसका टीका लेकर आए थे, जिसके बाद 2016 में अनमोल ने जन्म लिया था. इसे एम-29 नस्ल के बुल के सीमेन से पैदा किया गया था. 

कई प्रदेशों के लोग ले जा चुके हैं अनमोल का सीमेन 
अनमोल का सीमेन महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित करीब 10 प्रदेशों में लोग ले जा चुके हैं. इसके सीमन से अब तक हजारों बच्चे हो चुके हैं. इस भैंसे का सीमन 250 रुपये में बेचा जाता है.

अनमोल की 60 हजार की डायट 
जगतार ने बताया कि भैंसे अनमोल के भोजन पर 2 हजार रुपये का खर्च आता है. भोजन में काजू, बादाम, मेवा, केले, सेब, सोयाबीन, मक्की, छोले, चने की चूरी दिया जाता है. इसकी देखभाल के लिए डबवाली के पास फुल्लों के चिकित्सक डॉ. रूप सिंह सहित 4 लोग लगे रहते हैं.

अनमोल बेटे की तरह 
जगतार सिंह हर साल पुष्कर पशु मेले में भैंसे अनमोल को लेकर आते हैं. मेले के दौरान खरीदार आते हैं, लेकिन वे भैंसा बेचना नहीं चाहते. पूछने पर कहते हैं कि अनमोल उनके लिए एक बेटे की तरह है. उन्होंने दावा किया कि अभी तक अनमोल की 23 करोड़ रुपये कीमत लग चुकी है, लेकिन वह इसे बेचना नहीं चाहते. हर बार खरीदार बेरंग लौट जाते हैं. इस भैंसे को देखने के लिए दूरदराज से लोग आ रहे हैं और इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. 

भारत में जगुआर की कीमत 
देश में जगुआर का सबसे महंगा मॉडल F-TYPE है, जिसकी कीमत 1 से 1.56 करोड़ के बीच है. यानी इसका मतलब ये है कि अनमोल भैंसे की कीमत में 15 टॉप वेरिएंट की  F-TYPE जगुआर और सबसे लो वेरिएंट की 23 कार आसानी से खरीदी जा सकती है. 

इनपुट: विजय कुमार