गारद में पुलिसकर्मी पर हमलाकर फरार होने वाले 1 बंदी ने कोर्ट में किया सरेंडर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1318948

गारद में पुलिसकर्मी पर हमलाकर फरार होने वाले 1 बंदी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Sirsa News : जिला जेल की बैरक 12 में झगड़े के दौरान घायल हुए दो बंदियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, यहां बंदी  सोनू और काका सिंह ने पुलिसकर्मी पर हमलाकर उसे घायल कर दिया था. घटना के बाद से आरोपी काका सिंह पंजाब में ही पुलिस से छुपकर घूम रहा था. 

गारद में पुलिसकर्मी पर हमलाकर फरार होने वाले 1 बंदी ने कोर्ट में किया सरेंडर

सिरसा:  सिविल अस्पताल की गारद में 10 अगस्त को तैनात पुलिसकर्मी पर हमला कर फरार हुए दो बंदियों में से एक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सिरसा पुलिस फरार चल रहे दूसरे बंदी की तलाश में दबिश दे रही है. शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि बठिंडा निवासी आरोपी काका सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद सिरसा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से 3 दिन की रिमांड पर ले लिया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में गार्ड से बदसलूकी के मामले में गालीबाज महिला को महज 5 दिनों में मिली जमानत

दोनों बंदी अस्पताल के कैदी वार्ड में पुलिस कर्मचारी पर हमला करके दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान का शीशा तोड़कर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए थे. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. 

दो सप्ताह पहले जिला जेल की बैरक 12 में बंदियों के बीच हुए झगड़े के दौरान घायल हुए दो बंदियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, यहां बंदी सोनू और काका सिंह ने पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. घटना के बाद से आरोपी काका सिंह पंजाब में ही पुलिस से छुपकर घूम रहा था. सीआईए की टीम लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. बुधवार दोपहर आरोपी काका सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. 

ये भी पढ़ें : सोनीपत में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, शव की नहीं हो पाई पहचान

शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि काका सिंह को रिमांड पर लिया जाएगा.रिमांड अवधि के दौरान उससे उसके साथ फरार हुए दूसरे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. पुलिस ने दावा किया है की जल्द ही दूसरा आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.