सूखे के मार झेल रहे खोड़ावासियों को मिली गंगाजल की सौगात, 70 टैंकरों को केंद्र मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
खोड़ा नगर पालिका परिषद में भूजल काफी निचले स्तर पर पहुंच चूका हैं और खोड़ा में पानी को लेकर बहुत परेशानी हैं, जिसको देखते हुए खोड़ा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 70 टैंकरों का एक प्रस्ताव पारित किया था.
गाजियाबादः केंद्रीय मंत्री और सांसद वी के सिंह सिद्धार्थ विहार जल निगम प्लांट से 70 टेंकर को हरी झंडी दिखा कर खोड़ा नगर पालिका परिषद के लिए रवाना किया. वी के सिंह के साथ साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा सहित गाजियाबाद के कई प्रशाशनिक अधिकारी मौजूद रहे. सिद्धार्थ विहार जल निगम प्लांट से रोजाना खोड़ा नगर पालिका परिषद के लिए 70 टेंकर पानी लेकर जाएंगे.
एक टेंकर दिन में दो बार चक्कर लगाएगा. टेंकर के पानी की क्षमता पांच हजार लीटर हैं. खोड़ा नगर पालिका परिषद में भूजल काफी निचले स्तर पर पहुंच चूका हैं और खोड़ा में पानी को लेकर बहुत परेशानी हैं, जिसको देखते हुए खोड़ा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 70 टेंकरों का एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिससे खोड़ा में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की जा सके.
(इनपुटः पीयूष गौड़)