हिमाचल में कैसे दूर होगी बेरोजगारी, केजरीवाल बोले-इसका फार्मूला मेरे पास
Himachal Pradesh : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन देश आज भी वहीं का वहीं है. इस दौरान कई देश हमसे आगे भी निकल गए. अगर देश को इन्हीं पार्टियों और नेताओं के भरोसे छोड़ दिया गया तो ये देश को और पीछे कर देंगे.
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में आजप्रदेश की 3615 पंचायतों के 8380 पंचायत प्रमुखों को शपथ दिलाई गई.
समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को आज सोलन पहुंचना था, लेकिन बारिश की वजह से केजरीवाल शिमला संसदीय क्षेत्र में अपने पहले कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. दोनों नेताओं को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सोलन की जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें : 100 करोड़ में राज्यपाल और राज्यसभा में सीट देने के नाम पर करते थे ठगी, CBI ने किया गैंग का खुलासा
केजरीवाल ने कहा कि आज महंगाई आसमान पर है. सरकार ने दही पर भी टैक्स लगा दिया है. अगर भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो सरकार को GST नहीं लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि AAP के पास बेरोजगारों को रोजगार देने का फार्मूला है. इसी के चलते पंजाब में पंजाब सरकार ने इतने कम समय में ही लोकहित के कई फैसले लिए हैं.
हिमाचल में भी फ्री हो सकती है बिजली
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने दिल्ली में फ्री शिक्षा, इलाज, बिजली, पानी दिया. आम आदमी पार्टी को महंगाई से राहत देने का फॉर्मूला पता है. पंजाब में हमारी सरकार बनी और 1 जुलाई से बिजली फ्री भी हो गई. पिछली सरकारें कहती थीं कि पंजाब घाटे में चल रहा है और हमने आते ही 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी, 75 मोहल्ला क्लीनिक भी बना लिए, ये हिमाचल में भी हो सकता है.
बागडोर अपने हाथ में लेने का वक्त
दिल्ली के सीएम ने कहा, देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन देश आज भी वहीं का वहीं है. इस दौरान कई देश हमसे आगे भी निकल गए. अगर देश को इन्हीं पार्टियों और नेताओं के भरोसे छोड़ दिया गया तो ये देश को और पीछे कर देंगे.
ये भी पढ़ें : नजफगढ़ जाने वाले इन वाहनों को नहीं मिलेगा Diesel-CNG, जाम से निजात के लिए बड़ा फैसला
अब बागडोर अपने हाथ में लेने का वक्त है. अब भारत रुकेगा नहीं, नंबर 1 बनकर रहेगा. हम आज तन मन धन से देश को नंबर 1 बनाने की शपथ लेंगे. केजरीवाल ने कहा कि अगले 20 दिन में हिमाचल में 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता बनाकर उन्हें शपथ दिलाई जाएगी.
WATCH LIVE TV