Sonipat Accident: रेलवे लाइन के स्लीपर फैक्ट्री में हादसा, करंट लगने से 3 मजदूरों की मौत
Sonipat Accident News: रेलवे लाइन के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा हो गया. जहां काम कर रहे तीन मजदूरों की सीढ़ी हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई. जिससे तीनों की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.
Sonipat Accident News: सोनीपत में पिछले कई दिनों से फैक्ट्रियों में हादसे हो रहे हैं. जिसके चलते कई लोगों की मौत की सूचना से सोनीपत में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कल देर शाम सोनीपत के गोहाना स्तिथ गांव मुंडलाना के पास एक रेलवे लाइन के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा हो गया. जहां काम कर रहे तीन मजदूरों की सीढ़ी हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गई. जिससे दो सगे भाई समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोनीपत सदर गोहाना थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
गोहाना रोहतक नेशनल हाईवे पर गांव मुंडलाना के पास स्तिथ सिमकॉन नाम की फैक्ट्री है. जिसमें रेलवे लाइन के स्लीपर बनाने का काम होता है. कल देर शाम जब तीन मजदूर सीढ़ी लगाकर काम कर रहे थे, तब उनकी सीढ़ी हाई वोल्टेज तारों से टकरा गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो सगे भाई ज्योतिष, राजन और विकास झुलस गया. तीनों को खानपुर पीजीआई भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: UPSC Prelims: बेटी को नहीं मिली परीक्षा में एंट्री, फूट-फूटकर रोए माता-पिता
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर गोहाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि कल देर शाम हमें सूचना मिली थी कि गांव मुंडलाना में सिमकान नाम की फैक्ट्री में तीन मजदूर सीढ़ी लगाकर काम कर रहे थे और हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से वे झुलस गए. उन्होंने कहा कि खानपुर पीजीआई से सूचना आई कि तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी है, जिसमे दो सगे भाई ज्योतिष और राजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा विकास नाम का युवक गांव मालहा माजरा का रहने वाला है.
सदर गोहाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि एक मजदूर की हालत गंभीर है, जो अस्पताल में भर्ती है. साथ ही कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जार रही है.
Input: Sunil Kumar
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।