Haryana News: सोनीपत में कपड़ा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने लूटा कैश
Sonipat News: सोनीपत शहर के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित एटीएम में एक कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई. व्यापारी, जो 52 हजार रुपये लेकर एटीएम में पैसे डालने आया था, इस दैरान दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 24 हजार रुपये लूट लिए.
Sonipat Crime News: सोनीपत शहर के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित एटीएम में एक कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई. व्यापारी, जो 52 हजार रुपये लेकर एटीएम में पैसे डालने आया था, इस दैरान दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 24 हजार रुपये लूट लिए.
व्यापारी की बहादुरी
घटना के दौरान व्यापारी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का विरोध किया. उसने रुपये को कसकर पकड़ा और लुटेरों से भिड़ गया. उसकी हिम्मत से बाकी रुपये सुरक्षित रहे. लुटरों के हाथों आधे पैसे ही हाथ लगे. व्यापारी ने सुझ-बुझ के चलते आधे पैसों का बचा लिया, अन्यथा लुटेरे सभी पैसे लेकर फरार हो सकते थे.
ये भी पढ़ें: ASI करेगा दिल्ली का जामा मस्जिद का सर्वे, हाईकोर्ट ने दी मोहलत, तय हुई डेडलाइन
आसपास के लोगों की मदद
जब व्यापारी ने शोर मचाया, तो आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने बाकी रुपये छोड़कर मौके से भागने में ही भलाई समझी. हालांकि, कुछ दुकानदारों ने उनके पीछे दौड़ लगाई, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे.
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके. घटना के बाद, कच्चे क्वाटर मार्केट के प्रधान राकेश चोपड़ा ने व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया. मिर्च पाउडर की वजह से व्यापारी की आंखों में जलन हो रही थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Input: JAIDEEP RATHEE