Sonipat News: मित्तल फ्लोर मिल पर CM फ्लाइंग की बड़ी छापेमारी, मिला एक्सपायरी डेट का आटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1829346

Sonipat News: मित्तल फ्लोर मिल पर CM फ्लाइंग की बड़ी छापेमारी, मिला एक्सपायरी डेट का आटा

Sonipat Hindi News: सोनीपत में फ्लोर मिल संचालक नियमों को तक पर रखकर एक्सपाइरी डेट का आटा पेकिंग कर रहे हैं. गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है. सस्ते दामों में फ्लोर मिल आटा चक्की पर बेच दिया जाता है. 

Sonipat News: मित्तल फ्लोर मिल पर CM फ्लाइंग की बड़ी छापेमारी, मिला एक्सपायरी डेट का आटा

Sonipat News: सोनीपत के मोहन नगर में मित्तल फ्लोर मिल पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की गई है. जहां छापेमारी के दौरान 180 गेहूं के बैग सरकारी मार्के के पाए गए हैं. वहीं एक गाड़ी भी मौके पर पकड़ी गई है. मौके पर मित्तल फ्लोर मिल संचालक ने मार्केट कमेटी की फीस की चोरी की थी, जिसके एवज में मार्केट कमेटी ने 33,300 की वसूली मौके पर की है. वहीं नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस भी नहीं लिया हुआ था. मौके पर एक्सपायरी डेट का भी काफी मात्रा में आटा मिला है. पहले भी सोनीपत में जहरीला कूट्टू का आटा खाकर लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर मामले को लेकर जांच भी की कि गोहाना से आने वाला गेहूं किस डिपो से लेकर आया गया है.

सोनीपत में फ्लोर मिल संचालक नियमों को तक पर रखकर एक्सपाइरी डेट का आटा पेकिंग कर रहे हैं. गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है. सस्ते दामों में फ्लोर मिल आटा चक्की पर बेच दिया जाता है. सोनीपत के रोहतक रोड पर स्थित मोहन नगर कॉलोनी में मित्तल फ्लोर मिल पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की गई है. मौके पर सरकारी गेहूं से भरा हुआ कैंटर पाया गया है और वहीं फ्लोर मिल में 580 गेहूं के बैग में 290 क्विंटल गेहूं मिला है.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: 4 हजार लोगों के जले घर, 60 हजार हुए बेघर, लेकिन फिर भी PM रहे चुप: केजरीवाल

मौके पर 180 बाग ऐसे भी मिले जिन पर एफसीआई और गवर्नमेंट आफ हरियाणा का सरकारी मार्क लगा हुआ है. साथ बता दें कि फ्लोर मिल संचालक के द्वारा नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया हुआ था और वहीं मार्केट कमेटी सोनीपत और एचआरडीएफ की फीस की भी चोरी की गई थी. वहीं मार्केट कमेटी ने 6 लाख 67,000 के गेहूं की मार्केट फीस और एचआरडीएफए की फीस पर जुर्माने समेत 33,300 रुपये की वसूली मौके पर की गई है. छापेमारी के दौरान फ्लोर मिल में 5 किलो वजन की आटे से भरे हुए बैगों पर एक किसी भी प्रकार की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी हुई थी और वहीं यह लापरवाही लोगों के लिए मौत का कारण बन सकती है.

वहीं मौके पर 50 किलोग्राम वजन के काफी आटे से भरे हुए कट्टे रखे हुए मिले हैं, जिन पर एक्सपायरी डेट खत्म हुई पाई गई है. मौके पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने जब गोहाना से सोनीपत पहुंची. गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर दीपक ने बताया कि वह गोहाना के अलग-अलग गांव में किसानों से गेहूं खरीदकर फ्लोर मिल पर पहुंचाना है, लेकिन वास्तविकता यह भी है कि जिस प्रकार से एफसीआई और गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा सरकारी मार्के के बैग में गेहूं भरा हुआ पाया है. इस पर सवालिया निशान यह खड़ा होता है कि आखिर इतना सारा सरकारी गेहूं कहां से पहुंचा और क्या वाकई में गांव-गांव से इतना अनाज मिल जाता है. सच यह भी है कि ग्रामीण और शहरी स्तर पर जिस प्रकार से डिपो होल्डर पर सरकारी अनाज गरीबों के लिए भेजा जाता है. काफी डिपो होल्डर इस प्रकार सरकारी अनाज को फ्लोर मिल और चक्की पर बेच देते हैं.

वहीं नगर निगम में फ्लोर मिल संचालक को नोटिस भेज कर बाकी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय देगा और इस दौरान अगर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया तो फ्लोर मिल को सील किया जाएगा. वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग ने मौके पर 180 गेहूं के कट्टे ऐसे पाएं हैं, जिनपर सरकारी मार्क लगा हुआ मिला है और मामले की जानकारी एफसीआई अधिकारी को दे दी गई है. विभाग यह भी जांच करवाईए की यह गेहूं कहां-कहां से और किसी सूरत में यहां पहुंचा है.

Input: Sunil Kumar

Trending news