Train cancellation List: मिचौंग तूफान का असर, दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1998046

Train cancellation List: मिचौंग तूफान का असर, दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट

Train cancellation List: मिचौंग तूफान की वजह से ट्रेन सेवा भी लगातार प्रभावित हो रही है, आज एक बार फिर दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने 15 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया. यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

Train cancellation List: मिचौंग तूफान का असर, दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट

Train cancellation List: बंगाल की खाड़ी से उठे मिचोंग तूफान ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तबाही मचाई. मिचौंग तूफान की वजह से हुई बारिश ने चेन्नई में पिछले 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं मिचौंग तूफान की वजह से ट्रेन सेवा भी लगातार प्रभावित हो रही है. अब तक लगभग 300 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है. आज एक बार फिर दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने 15 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. 

दक्षिणी रेलवे ने 7 दिसंबर को इन ट्रेनों को किया रद्द-
1. ट्रेन नंबर 16031, डॉ एमजीआर सेंट्रल - श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
2. ट्रेन नंबर 20677, डॉ एमजीआर सेंट्रल विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
3. ट्रेन नंबर 20607, डॉ एमजीआर सेंट्रल मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
4. ट्रेन नंबर 12007, डॉ एमजीआर सेंट्रल मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
5. ट्रेन नंबर 12675, डॉ एमजीआर सेंट्रल कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
6. ट्रेन नंबर 12639, डॉ एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द कर दी गई है.
7. ट्रेन नंबर 16057, डॉ एमजीआर सेंट्रल तिरुपति एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
8. ट्रेन नंबर 16058, तिरुपति - डॉ एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
9. ट्रेन नंबर 16053, डॉ एमजीआर सेंट्रल तिरुपति एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
10. ट्रेन नंबर 16054, तिरुपति - डॉ एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
11. ट्रेन नंबर 12243, डॉ एमजीआर सेंट्रल कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
12. ट्रेन नंबर 12077, डॉ एमजीआर सेंट्रल विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
13. ट्रेन नंबर 22625, डॉ एमजीआर सेंट्रल केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस 07.12.2023 को रद्द है.
14. ट्रेन नंबर 06067, चेन्नई एग्मोर तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल 07.12.2023 को रद्द कर दी गई है.
15. ट्रेन नंबर 06068, तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल 07.12.2023 को रद्द कर दी गई है.

Trending news