Indian Navy will showcase 75 Technologies: दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन किया जाने वाला है, जिसमें भारतीय नौसना की ताकत दुनिया देखेगी. भारतीय नौसेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते भारत मंडपम में 75 स्वदेशी नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पानी के अंदर चलने वाले ड्रोन, ऑटोमेटिक हथियारबंद नाव ड्रोन सहित 75 नवीनतम टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इस आयोजन में 50 से अधिक देशों के रक्षा अताशे भी शामिल होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4-5 अक्टूबर को आयोजित होगा स्वावलंबन सेमिनार
नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जुलाई 2022 में स्वावलंबन सेमिनार की पहली प्रदर्शन आयोजित की गई थी, जिसे काफी लोकप्रियता मिली. इसके बाद अब 4-5 अक्टूबर को स्वावलंबन 2023 का आयोजन किया जाएगा. पिछले एक साल में भारतीय नौसेना ने कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रगति हुई है. इसके साथ ही रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए नौसेना के लक्ष्य के हिस्से के रूप में स्थानीय स्टार्ट-अप और एमएसएमई द्वारा इन्हें विकसित किया गया है. इन सभी को स्वावलंबन सेमिनार में प्रदर्शित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Live Update: दिल्ली CM आवास मामले की CBI जांच, CM केजरीवाल ने कहा- 'घबराहट दिखती है'


इन टेक्नॉलॉजी को किया जाएगा प्रदर्शित
स्वावलंबन सेमिनार में पानी के अंदर चलने वाले ड्रोन, ऑटोमेटिक हथियारबंद नाव ड्रोन, पानी के नीचे इस्तेमाल किए जाने वाले नीले-हरे लेजर, मल्टीपल फायर फाइटिंग सिस्टम और अल्ट्रा-उच्च सहनशक्ति वाले छोटे ड्रोन सहित 75 आधुनिक टेक्नॉलॉजी को प्रदर्शित किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी इस्तीफा देंगे अगर मेरे खिलाफ जांच झूठी निकली, केजरीवाल ने दी खुली चुनौती


 


50 से ज्यादा देश देखेंगे भारतीय नौसेना की ताकत
भारत मंडपम में आयोजित स्वावलंबन सेमिनार में 50 से ज्यादा देशों के रक्षा अताशे और राजनयिक शामिल हो सकते हैं, जो भारतीय नौसेना की ताकत को देखेंगे.