T20 world cup 2022: हार कर भी टीम India को मिलेंगे 4.56 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1439526

T20 world cup 2022: हार कर भी टीम India को मिलेंगे 4.56 करोड़ रुपये

T20 World Cup 2022 से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. इंडिया (India) को सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने 10 विकेट से हरा दिया था, जिसके बाद करोड़ों भारतीयों का वल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.

T20 world cup 2022: हार कर भी टीम India को मिलेंगे 4.56 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: T20 World Cup 2022 से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. इंडिया (India) को सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने 10 विकेट से हरा दिया था, जिसके बाद करोड़ों भारतीयों का वल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. आज T20 world Cup 2022 का Final मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर  England और Pakistan के बीच खेला जा रहा है. विजेता टीम को  1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13.05 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं जो टीम फाइनल में हार जाएगी उसे 8 लाख डॉलर यानी करीब 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन जो टीमें हार चुकी हैं उनके लिए भी क्या कुछ है खास आइए जानते हैं. 

टूर्नामेंट की प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर 
T20 World Cup के लिए कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर यानी करीब-करीब 45.68 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर एक निश्चित राशि तय की गई है. जिसके तहत  विजेता टीम को 13.05 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और फाइनल में हारने वाली टीम को  6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी एक निश्चित राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. साथ ही हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इनाम दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Cricket Benefits: क्रिकेट खेलने के कमाल के फायदे जान चौंक जाएंगे आप

Semi Final में हारने वाली टीमों को मिलेंगे 3.6 करोड़  
सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम हैं. इन दोनों टीमों  को 4-4 लाख डॉलर यानी करीब 3.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों पाकिस्तान और इंग्लैंड को  8 लाख डॉलर का इनाम निश्चित तौर पर दिया जाएगा. वहीं इन दोनों में से हारने वाली टीम को  6.52 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 

भारत को मिलेंगे 4.56 करोड़ रुपये 
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, साथ ही सुपर-12 राउंड में भारत ने चार मैच जीते थे. सुपर-12 राउंड में मैच जीतने वाली हर टीम को करीब 32.62 लाख रुपये दिए जाएंगे और सेमीफाइनल में हारने वाली राशि 3.6 करोड़ रुपये भी मिलेंगे. इस लिहाज से भारत को सेमीफाइनल और सुपर-12 राउंड के पैसे मिलाकर लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिलेंगे.   

सुपर-12 पहले राउंड में बाहर हुई टीमों को मिलेंगे 32.63 लाख रुपये
सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली आठ टीमों को  57.08 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों के लिए भी एक निश्चित राशि तय है, जिसके अनुसार 40,000 डॉलर करीब 32.63 लाख रुपये दिए जाएंगे.  नामीबिया, यूएई, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम को 32.63 लाख रुपये दिए जाएंगे.