Greno West: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पंचशील ग्रीन्स 1 सोसायटी में मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि मंदिर के लिए भूमि पूजन उनकी एकता और लंबे संघर्ष का परिणाम है. अब सोसायटी में जल्द ही एक भव्य मंदिर के निर्माण का इंतजार है.
Greater Noida News: अयोध्या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को पूरा देश भक्ति रंग में सराबोर दिखा. वहीं शाम होते ही जगह-जगह दिवाली जैसा माहौल रहा. नोएडा समेत एनसीआर के विभिन्न हिस्सों की हाईराइज बिल्डिंग दीयों और रंगबिरंगी लड़ियों से सजी नजर आई. इस बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 1 सोसायटी में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया.
सोसायटी में करीब 5000 लोग रहते हैं. यहां के निवासी सोसायटी में मंदिर निर्माण की कवायद कर रहे हैं, लेकिन इस काम में कुछ न कुछ अड़चन आ रही थी, लेकिन आज सभी ने मंदिर स्थापना के लिए विधि विधान से भूमि पूजन कर दिया. इस दौरान पूरी सोसायटी राममय हो गई. यहां के निवासी कीर्तन में शामिल हुए. भजन की धुन पर नाचे.
साथ ही सुंदरकांड पाठ और मंत्रोच्चार के साथ हवन कर भगवान से आशीर्वाद मांगा और मंदिर बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान पंचशील ग्रीन्स सोसायटी को दीपों, बिजली की झालरों और झंडों से सजाकर अयोध्या का प्रतिबिम्ब बना दिया गया था.
ये भी पढ़ें: 1.11 लाख दीपों से जगमगाई धर्मनगरी, 21 हजार दीयों से श्रीराम का साइबर सिटी में स्वागत
यहां सभी निवासियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि मंदिर के लिए भूमि पूजन उनकी एकता और लंबे संघर्ष का परिणाम है. अब सोसायटी में जल्द ही एक भव्य मंदिर के निर्माण का इंतजार है. बता दें कि पंचशील ग्रीन्स 1 के निवासी लंबे समय से सोसायटी में मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत हैं.
इसके अलावा नोएडा के अलग-अलग सेक्टर और हाईराइज सोसाइटी में भंडारे का आयोजन किया गया. लोगों ने दीप जलाकर और आतिशबाजी के साथ भगवान श्रीराम के आगमन पर खुशियां मनाई.