Tomato Price Hike: टमाटर के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान, जानें कब घटेंगी कीमतें
Tomato Price Hike: देशभर में लगातार टमाटर की कीमतें बढ़ रही हैं, दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी दूसरे राज्यों से टमाटर की फसल नहीं पहुंचने की वजह से टमाटर की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
Tomato Price Hike: देश के ज्यादातर राज्यो में बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है, जिसका असर टमाटर के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. लंबे समय से टमाटर 100 रुपये प्रति किलो से 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. इस बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि 15 जुलाई के बाद टमाटर के दाम में कमी आएगी, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी टमाटर के दाम कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही. दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी दूसरे राज्यों से टमाटर की फसल नहीं पहुंच रही है, जिसकी वजह से टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
सोमवार को टमाटर के दाम
दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगातार टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को टमाटर 2200 से 2500 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से बिक रहा है. इन दिनों खुदरा बाजार में टमाटर 100-150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. अब लगातार कुछ राज्य में बरसात के बाद टमाटर की फसल लगभग खत्म की होती हुई नजर आ रही है, जिसके चलते टमाटर के भाव और ज्यादा बढ़ सकते हैं. टमाटर के बढ़े हुए दाम का असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Gurugram News: गुरुग्राम में इस सब-वे से गुजरने से पहले हो जाएं सावधान, 24 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका पानी
विपक्ष का हमला
टमाटर के बढ़ते दाम के बीच लगातार विपक्ष BJP सरकार पर हमलावर है. टमाटर और सब्जियों के बढ़ते दाम के बीच कांग्रेस BJP और PM मोदी पर निशाना साध रही है. हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कान्फ्रेंस करके कहा था कि देश की जनता महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने ये भी कहा था कि अगर सरकार चाहे तो एक्साइज ड्यूटी करके फल-सब्जियों के दाम कम कर सकती है.
कब घटेंगे टमाटर के दाम
राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में इन दिनों बारिश का सितम लगातार जारी है. बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बारिश का असर टमाटर की फसल पर भी देखने को मिल रहा है. बारिश की वजह से किसानों की फसल नष्ट हो गई है, यही वजह है कि लगातार टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. आने वाले दिनों में स्थितियां सामान्य होने पर टमाटर के दाम में कमी आ सकती है.
Input- Neeraj Sharma