Noida School Closed: नोएडा में कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, सर्दी बढ़ने पर प्रशासन का फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2585413

Noida School Closed: नोएडा में कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, सर्दी बढ़ने पर प्रशासन का फैसला

Gautam Buddha Nagar DM: यह आदेश CBSE, ICSE, IB और यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा.

Noida School Closed: नोएडा में कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, सर्दी बढ़ने पर प्रशासन का फैसला

Noida Classes Suspend : नोएडा में भीषण सर्दी को देखते हुए कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने गुरुवार को यह निर्णय लिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा, सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाओं में छुट्टी घोषित की जाती है.

यह आदेश CBSE, ICSE, IB और यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की भविष्यवाणी की है. आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है.भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, नोएडा का अधिकतम तापमान 18  डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

 

Trending news