सिरसा: हरियाणा के एक निवासी ने शादी की 25वीं सालगिरह पर अनोखा गिफ्ट दिया. चांद तोड़कर लाने की बात इस शख्स ने सच कर दी है. बता दें कि सिरसा के गांव कागदाना निवासी कृष्ण कुमार ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी को चांद का टुकड़ा गिफ्ट किया. उनका यह सपना सच होने के साथ ही लीगल भी है. दरअसल, अमेरिका के न्यूयार्क सिटी लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेच रही है. पूरे वैध तरीके से कंपनी चांद पर जमीन खरीदनेवालों को वहां की नागरिकता ही देते हैं. बायर्स चाहे तो अपनी जमीन बेच भी सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं बातचीत के दौरान कृष्ण कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को हमारी शादी की सालगिरह थी. मैं पत्नी सरिता के लिए कुछ खास करना चाहता था. उसने कहा कि कोई कार या ज्वेलरी जैसी चीजें गिफ्ट करता है या फिर आज के समय में मंदिरों में मस्जिदों में गौशाला में दान पुण्य करता है लेकिन, मेरा कुछ अनूठा करने का मन था. तभी मैंने सोचा कि पत्नी सरिता के लिए चांद पर जमीन खरीदी जाए. जिसको देखते हुए मैंने न्यूयॉर्क शहर यूएसए की एक फार्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से वहां जमीन खरीदी.


ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: इन आदतों को बदलने से बढ़ता Belly Fat होगा कम, घटेगी चर्बी


साथ ही उन्होंने कहा कि चांद पर जमीन खरीदकर अपनी पत्नी सरिता को यह खास सरप्राइज दिया, जिसके बाद सरिता के चेहरे पर एक अलग ही खुशी थी. वहीं सरिता ने भी बताया कि मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इस तरह का गिफ्ट भी मिलेगा. उपहार के रूप में कृष्ण ने अपनी पत्नी सरिता को चांद पर जमीन के दस्तावेज दिए. आपको बता दें कि इससे पहले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी हुई है. जिसके बाद सरिता के चेहरे पर एक अलग खुशी दिखी और यह 25वीं सालगिरह बड़ी यादगार सालगिरह बनी.



Input: विजय कुमार