Vande Bharat Train: दिल्ली, जयपुर और अजमेर के बीच आज वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर दिया गया है. दोपहर करीबन पोने तीन बजे राजस्थान के अलवर होते हुए वंदे भारत ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पहुंची. जहां ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर मौजूद रहें. ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पहुंचने पर लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाएं और स्थानीय लोग काफी उत्साहित दिखें, लेकिन साथ ही रेवाड़ी में ट्रेन का ठहराव करने की भी लोगों ने मांग उठाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, रेवाड़ी जिला महाभारत कालीन नगरी है. रेवाड़ी जंक्शन कभी एशिया का नंबर वन स्टेशन कहलाता था. रेवाड़ी जंक्शन से सात अलग-अलग दिशाओं में रेलमार्ग है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी में ठहराव नहीं है. लोगों की मांग है कि रेवाड़ी जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव होना चाहिए. आज ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे. सभी ने रेवाड़ी में ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई है.


ये भी पढ़ेंः कौशल रोजगार निगम के तहत होगी हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर व कंडक्टर की भर्तियां


पहली वंदे भारत कब चली थी


वंदे भारत ट्रेन को चार साल पूरे हो चुके हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. देशभर में अलग-अलग रूट पर कुल 10 वंदे भारत को रवाना किया गया है. वंदे भारत अपनी रफ्तार ही नहीं बल्कि अपनी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है. तो चलिए आज जानते हैं कि देश के किन-किन रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है और इनकी शुरुआत कब हुई थी?


ये भी पढ़ेंः इतिहास में पहली बार दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी मोहल्ला बसें, सरकार जल्द शुरू करेगी 100 बसें


किस रूट पर कब शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन


पहली वंदे भारत नई दिल्ली से वाराणसी के लिए, 15 फरवरी, 2019


नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 अक्टूबर, 2019


गांधी नगर कैपिटल से मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस, 30 सितंबर, 2022


अंब अंदौरा से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर, 2022


चेन्नई सेंट्रल से मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस, 11 नवंबर, 2022


बिलासपुर से नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 11 दिसंबर, 2022


न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 30 दिसंबर, 2022


सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस, 15 जनवरी, 2023


छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 10 फरवरी, 2023


छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, 10 फरवरी, 2023


चेक करें रूट, टाइम, स्पीड, टिकट प्राइस लिस्ट


देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 3 अक्टूबर, 2019 को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलाई जाती है. ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. इसके बाद दोपहर 3 बजे कटरा से रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से कटरा का  655 किमी का यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी पर भी रूकती है.