Vastu Tips: झाड़ू घर में उपयोग होने वाले सबसे जरूरी सामानों में से एक है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी हमारे घर में झाड़ू के रखने और इस्तेमाल करने के तरीकों का असर कई चीजों पर पड़ता है. अगर आप घर में झाड़ू को सही तरीके से नहीं रखते, तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू लगाने और रखने के कुछ नियम लेकर आए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. झाड़ू लगाने का सही समय दिन में होता है, कभी भी रात या शाम के समय झाड़ू नहीं लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. 


2. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को देखना अच्छा नहीं माना जाता, इसलिए जरूरत नहीं होने पर झाड़ू को ऐसी जगह छुपा कर रख दें, जहां वो घर के किसी सदस्य को नजर नहीं आए. 


3. वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटी हुई झाड़ू घर में नहीं रखनी चाहिए और न ही उससे घर की सफाई करनी चाहिए. 


4. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अपशगुन माना जाता है.


Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी ये चीजें खोलेंगी आपकी किस्मत का ताला
 
5. झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए कभी भी झाड़ू पर पैर नहीं मारने चाहिए. 


6. झाड़ू रखने के दौरान दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. झाड़ू को पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. 


7. झाड़ू को धुलने के लिए कभी भी गंदे पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए. 


8. वास्तु शास्त्र के अनुसार गीली झाड़ू से घर की सफाई कभी भी नहीं करनी चाहिए. 


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Watch Live TV