Vastu Tips: घर में आ रही परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये उपाय
कई बार ऐसा होता है कि घर में सबकुछ सही चलते हुए भी तनाव की स्थिति उत्पन हो जाती है और चारों तरफ से परेशानी घेर लेती है. आपसी रिश्तों में कड़वाहट और उदासीनता फैल जाती है और कुछ ठीक नहीं होता.
Vastu Tips: कई बार ऐसा होता है कि घर में सबकुछ सही चलते हुए भी तनाव की स्थिति उत्पन हो जाती है और चारों तरफ से परेशानी घेर लेती है. आपसी रिश्तों में कड़वाहट और उदासीनता फैल जाती है और कुछ ठीक नहीं होता. कभी तो ऐसा भी होता है कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उसका लाभ नहीं मिलता और निराशा ही हाथ लगती है. अगर आप जीवन में खुशियां चाहते हैं और सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ये उपाय को अपनाएं. वास्तु शास्त्रों में मौजूद इन उपायों से जीवन में सुख-शांति आती है और साथ ही जीवन में वृद्धि भी होती है.
वास्तु के 15 आसान उपाय (Easy Vastu Tips in Hindi)
- वास्तु की मानें तो हफ्ते में एक बार घर में गूगल का धुआं करना चाहिए, इससे शुभ होता है और बुरी नजर उतर जाती है.
- गेहूं में तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया शुभ होता है और फिर उस आटे को खाना चाहिए.
- सरसों के तेल का दीया घर के मेन गेट पर जलाना चाहिए और उसमें लौंग डालकर लगाना शुभ होता है, इससे नेगिटिव ऊर्जा घर के बाहर ही रहती है.
- हर गुरुवार को घर को कपड़े न धोएं और हो सके तो साबुन से न नहाएं.
- तवे पर रोटी बनाने से पहले दूध के छींटें मारे और पहली रोटी गाय के लिए बनाएं.
- घर की बैठक या ड्रॉयिंग रूम में दौड़ते घोड़े की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए, इससे घर में चल रही धन से संबंधी परेशानी खत्म होती है और आर्थिक लाभ होता है.
- घर में कभी भी टूटे बर्तन, कांच या कुछ भी चीज नहीं रखनी चाहिए, इससे घर में दरिद्रता का आगमन होता है.
- घर के साथ छत पर भी टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को न रखें.
- सुबह उठकर तुलसी और सूरज को जल जरूर देना चाहिए.
- सुबह उठकर सबसे पहले आइना नहीं देखना चाहिए, सबसे पहले अपनी हथेली देखनी चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि हथेली में तीन देव ब्रह्म, विष्णु और महेश का वास होता है.
- वास्तु की मानें तो उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होती है. इसलिए घर बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.