Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत कर दी. इधर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर दिल्ली की जनता को लूटने का आरोप लगाया. भाजपा नेता RP सिंह ने मंगलवार को राजिंदर नगर विधानसभा में स्थित झुग्गी बस्ती टोडापुर में गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट रखकर और पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने रेवड़ी के नाम पर दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया. भाजपा नेता RP सिंह ने कहा, ये गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट है. ऐसे 12 टॉयलेट अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर लगवाए थे. उन्होंने कहा कि 56 करोड़ के शीशमहल में 1.44 करोड़ के टॉयलेट लगवाए थे. हम लोगों को बता रहे हैं कि आपको रेवड़ी देकर केजरीवाल खुद वोट ले जाते हैं और फिर ऐसा करते हैं. हमने यहां के शौचालय की हालत देखी है. उन्होंने वादा किया कि अगर हमारी सरकार आई तो हम अच्छे शौचालय और स्नान घर बनाकर देंगे।