Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक के बाद एक दिग्गज नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी 28 सितंबर को हिसार आएंगे. यहां वो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. हिसार से भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता मैदान में हैं. वहीं कुरुक्षेत्र BJP सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.