Gopal Rai : दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक सदा की बेल में आ गए. उन्होंने बीजेपी से इस पर जवाब मांगा. जब हंगामे को लेकर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. आज ही दिल्ली में तीन लोगों की ह्त्या कर दी गई. दिल्ली के व्यापारियों को धमकी, महिलाओं से अपराध और हत्याओं से दिल्ली वाले डरे हुए है, लेकिन बीजेपी कहती है कि ये कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि अगर ये कोई मुद्दा नहीं है तो बताएं दिल्ली वाले जाएं तो जाएं कहां?