Vidyut Jammwal Interview: बॉलीवुड अभिनेता विद्ध्युत जामवाल की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म आईबी 71 (IB 71) 12 मई को रिलीज हुई. पहले ही हफ्ते फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 7.5 करोड़ हो चुका है. पाकिस्तान में भारतीय खुफिया विभाग द्वारा चलाए गए एक टॉप सीक्रेट मिशन से जुड़ी कहानी वाली इस फिल्म में विद्ध्युत जामवाल के एक से बढ़कर एक एक्शन सीन हैं. एक्टर के साथ बतौर प्रोड्यूसर उनका कैसा अनुभव रहा, इसे एक्टर ने ज़ी मीडिया के साथ शेयर किया. वे हर फिल्म में अपने एनर्जेटिक परफॉरमेंस कैसे दे पाते हैं, इसके पीछे का राज बताते हुए विद्ध्युत जामवाल ने बताया कि जब वह मुंबई आए थे तो उन्होंने भी बाकियों की तरह बेरोजगारी देखी. बिना काम के काफी समय घर पर बैठा रहा तो अब जब काम करने का मौका मिला है तो थकान हो ही नहीं सकती है और होनी भी नहीं चाहिए. अभी तो बहुत काम करना बाकी है.