नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब नगर निगम शाहदरा, साउथ जोन के असिस्टेंट कमिश्नर रूबल सिंह ने एमसीडी के दलित सफाई कर्मचारी अमित के साथ की गई मारपीट के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है. रूबल सिंह ने इस पूरे मामले में DCP को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने और तुरंत कार्रवाई की मांग की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असिस्टेंट कमिश्नर रूबल सिंह ने पत्र में लिखा की एमसीडी विभाग में कार्यरत अमित को कुछ अज्ञात गुंडों ने पीटा है. लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा का इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एमसीडी के कर्मचारी अमित को सार्वजनिक रूप से पीटते हुए दिख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- New Year 2023: नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस ने की एडवाइजरी जारी, महिलाओं की सुरक्षा पर होगा खास फोकस


 


इसके अलावा पत्र में रूबल सिंह ने लिखा है कि मामला सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और अपमानित करने का है. इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की जाए और जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.  इस मामले से संबंधित वायरल वीडियो को भी पत्र के साथ भेजा गया है, जिससे की कार्रवाई में आसानी हो.


 AAP ने BJP विधायक पर लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने को बीजेपी विधायक अभय वर्मा पर सफाई कर्मचारी को गाली देने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही AAP की तरफ से सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी जारी किया गया है. AAP ने BJP पर हार बर्दाश्त नहीं कर पाने की वजह से सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की बात कही. जिसमें अब असिस्टेंट कमिश्नर रूबल सिंह ने FIR दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. 


दलित सफाई कर्मचारी से मारपीट का वीडियो-