वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पूरी तरह से दबदबा देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली बल्लेबाजी तो मोहम्मद शमी गेंदबाजी में टॉप पर बने हुए हैं. भारतीय टीम ने 15 नवंबर को मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों हरा टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को किसी नॉकआउट मुकाबले में हराया है.
विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 10 मुकाबले में 101.57 की शानदार औसत से 711 रन बनाए हैं. विराट ने खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है. विराट कोहली वनडे में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं. वहीं विराट कोहली सेमीफाइनल में शतक जड़ सचिन से एक कदम आगे निकल गए है. विराट के नाम वनडे करियर में अब 50 शतक हो गए हैं. वह वनडे क्रिकेट में 50 शतक के साथ वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले विश्व कप के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 711 रन
क्विंटन डिकॉक: 591 रन
रचिन रविंद्र: 578 रन
डेरिल मिशेल: 552 रन
रोहित शर्मा: 550 रन
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए छह मुकाबलों में 9.13 की शानदार औसत और 5.01 की इकोनॉमी से 23 विकेट चटकाए हैं. इसी के साथ ही मोहम्मद शमी नॉकआउट मुकाबलों में 7 विकेट और वर्ल्ड कप इतिहास में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी: 23
एडम जम्पा: 22
दिलशान मदुशंका: 21
जसप्रीत बुमराह: 18
गेराल्ड कोएत्ज़ी: 18