Virat Kohli: वानखेड़े के किंग हैं विराट, आंकड़े देख न्यूजीलैंड टीम के छूट जाएंगे पसीने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1958959

Virat Kohli: वानखेड़े के किंग हैं विराट, आंकड़े देख न्यूजीलैंड टीम के छूट जाएंगे पसीने

भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना एक बार फिर सेमीफाइनल में देखने को मिलने वाला है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला 

Virat Kohli: वानखेड़े के किंग हैं विराट, आंकड़े देख न्यूजीलैंड टीम के छूट जाएंगे पसीने

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पिछले रिकॉर्ड्स को देखे तो विराट कोहली का बल्ला वानखेड़े के मैदान में आग उगलता है. लेकिन पिछले दो सेमीफाइनल की बात करें तो विराट के बल्ले ने दहाई का आंकड़ा तक नहीं छुआ.  लेकिन इस वर्ल्ड कप में  कोहली गजब की फॉर्म में चल रहा है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं और अगर कल मैच में ये सिलसिला बरकरार रहता है तो यह बात न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए बुरी साबित हो सकती हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विराट से बचने रहने की जरूरत होगी.

विराट कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 455 रन बनाए हैं. वहीं वानखेड़े के मैदान में विराट के बल्ले से 7 पारियों में 59.50 की शानदार औसत से 357 रन निकले हैं, जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है. इस समय विराट जिस घातक फॉर्म में हैं. कीवी टीम के खिलाफ उनके बल्ले से बड़ी पारी निकल सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: जानें कैसा होगा मुंबई का मौसम का हाल, क्या होगी छक्कों-चौकों की बारिश या पानी की

वहीं विराट कोहली के इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी कमाल का रहा है. विराट कोहली अभी तक इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 9 मैचों में 99.00 की कमाल की औसत से 594 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. वहीं इस वर्ल्ड कप में तीन बार ऐसा मौका आया है, जब विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 और श्रीलंका के खिलाफ 88 रन बनाकर आउट हुए थे. 

विराट की होगी इन रिकॉर्ड्स पर नजर
वहीं विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी. अगर विराट कोहली अगले मैच में शतक बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे करियर में 50 शतक जड़  वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वह सचिन तेंदुलकर के (49) शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. वहीं अगर विराट इस मैच में 80 रन की पारी खेलते हैं तो विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड उन्हीं के हमवतन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने   2003 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे, जबाकि अब तक विराट कोहली 594 रन बना चुके हैं.

Trending news